रूसी डरें..हमें कोई डर नहीं- बोले यूक्रेनी नागरिक; पोलैंड बॉर्डर गार्ड का दावा- देश की रक्षा के लिए अब तक 22 हजार यूक्रेनी देश वापस लौटे
By आजाद खान | Updated: February 28, 2022 09:48 IST2022-02-28T09:09:19+5:302022-02-28T09:48:45+5:30
Russia Ukraine Crisis: देश की रक्षा के लिए लौट रही एक यूक्रेनी महिला ने कहा, "मुझे डर है, लेकिन मैं एक मां हूं...अपने बच्चों के साथ रहना चाहती हूं।"

रूसी डरें..हमें कोई डर नहीं- बोले यूक्रेनी नागरिक; पोलैंड बॉर्डर गार्ड का दावा- देश की रक्षा के लिए अब तक 22 हजार यूक्रेनी देश वापस लौटे
Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच जहां हजारों लोग यूक्रेन छोड़ रहे हैं, वहीं कुछ यूक्रेनी स्त्री-पुरुष अपनी मातृभूमि की रक्षा में मदद करने के लिए पूरे यूरोप से स्वदेश लौट रहे हैं। पोलैंड बॉर्डर गार्ड ने रविवार को कहा कि गुरूवार को जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तब से अब तक करीब 22,000 लोग यूक्रेन में प्रवेश कर चुके हैं।
यूरोप के विभिन्न हिस्सों से मातृभूमि की रक्षा के लिए आए देशवासी
दक्षिण-पूर्वी पोलैंड की मेदिका सीमा चौकी पर ऐसे कई व्यक्ति रविवार तड़के यूक्रेन में प्रवेश करने के लिए कतार में खड़े दिखे। यूक्रेन में प्रवेश करने के लिए चौकी पर खड़े यूक्रेन के करीब 20 ट्रक चालकों के एक समूह के आगे खड़े मूंछ वाले एक व्यक्ति ने कहा, ‘‘हमें अपनी मातृभूमि की रक्षा करनी है। अगर हम नहीं करेंगे तो और कौन करेगा।’’ ये सभी लोग यूरोप के विभिन्न हिस्सों से यूक्रेन लौटे हैं।
रूसियों को डरना चाहिए, हमें डर नहीं है-सीमा पर खड़े यूक्रेन निवासी
वहां मौजूद लोगों ने यूक्रेनी और रूसी भाषा में ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से बात की है। समूह में शामिल एक अन्य व्यक्ति ने कहा, ‘‘रूसियों को डरना चाहिए। हमें डर नहीं है।’’ समूह के सदस्यों ने अपनी एवं परिवार की सुरक्षा के चलते अपना नाम बताने से इनकार कर दिया। तीस साल की एक महिला ने अपने उपनाम के बिना अपना नाम लीजा बताया। उसने जांच चौकी में प्रवेश करने से पहले ‘एपी’ से बात की है।
महिलाओं में भी दिखी देश की लिए प्रेम
महिला ले कहा, ‘‘मुझे डर है, लेकिन मैं एक मां हूं और अपने बच्चों के साथ रहना चाहती हूं। आप क्या कर सकते हैं? यह खतरे से भरा है लेकिन मुझे करना होगा।’’ वहीं, एक अन्य युवती ने कहा कि वह भी अपने बच्चों की देखभाल करने के लिए लौट रही है, ताकि यूक्रेन के पुरुष देश की रक्षा के लिए जा सकें। उसने कहा, ‘‘हमें करना होगा, हम यूक्रेन वासियों को अपने बच्चों को दूर ले जाना होगा ... ताकि पुरुष लड़ सकें।’’
यूएनएचसीआर ने कई लोगों के यूक्रेन छोड़ पड़ोसी देश शरण लेने की बात कही
सीमा के यूक्रेन की ओर एक व्यक्ति आने वाले व्यक्तियों को एक स्थान की ओर भेज रहा था जहां उन्हें आगे ले जाने के लिए कार और बसें लगी हुई थीं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की राजधानी कीव में ही मौजूद हैं और यूक्रेनी लड़ाकों का मनोबल बढ़ा रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी, यूएनएचसीआर ने शनिवार को कहा कि रूसी आक्रमण के मद्देनजर लाखों लोग यूक्रेन से पोलैंड और अन्य पड़ोसी देशों में भाग गए हैं। इसने यूक्रेन जाने वालों के आंकड़े नहीं दिए।