Russia Ukraine Crisis News: 400 आतंकियों को भेज यूक्रेन के राष्ट्रपति को मरवाना चाहता है रूस- ब्रिटिश अखबार के दावे से मची हलचल, जानें और खुलासे

By आजाद खान | Published: February 28, 2022 12:27 PM2022-02-28T12:27:54+5:302022-02-28T13:57:58+5:30

Russia Ukraine Crisis News: आपको बता दें कि यूक्रेन में अभी तक 14 बच्चों समेत यूक्रेन के 352 नागरिकों की मौत हो चुकी है।

Russia Ukraine Crisis Russia wants to kill Ukraine President Volodymyr Zelenskyy by sending 400 terrorists British newspaper | Russia Ukraine Crisis News: 400 आतंकियों को भेज यूक्रेन के राष्ट्रपति को मरवाना चाहता है रूस- ब्रिटिश अखबार के दावे से मची हलचल, जानें और खुलासे

Russia Ukraine Crisis News: 400 आतंकियों को भेज यूक्रेन के राष्ट्रपति को मरवाना चाहता है रूस- ब्रिटिश अखबार के दावे से मची हलचल, जानें और खुलासे

HighlightsRussia Ukraine Crisis में रूस की नई रणनीति देखने को मिल रही है। रूस-यूक्रेन के संघर्ष को लेकर एक ब्रिटिश अखबार ने यह दावा किया है।ब्रिटिश अखबार के अनुसार, रूस यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की मरवाना चाहता है।

Russia Ukraine Crisis News:रूस-युक्रेन के संघर्ष के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति की हत्या करने की बात सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, रूस अब इस यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की हत्या कराने की फिराक में है। इस बात की जानकारी एक ब्रिटिश अखबार ने दी है। अखबार ने इससे जुड़े बड़े खुलासे किए हैं जो यूक्रेन के खिलाफ रूस की मशां को दर्शाता है। आपको बता दें कि रूस लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहा है और उसकी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव को कब्जा करने की फिराक में हैं।

क्या नया दावा किया है ब्रिटिश अखबार ने

ब्रिटिश अखबार द टाइम्स के मुताबिक, रूस अपनी रणनिती के अनुसार लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहा है। ऐसे में वह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की हत्या भी कराना चाह रहा है। इसके लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को मारने के लिए 400 रूसी आतंकी को भेजा है। अखबार का दावा है कि ये आतंकी फिलहाल यूक्रेन की राजधानी कीव में मौजूद हैं और वे मौके की तलाश में हैं। 

यूक्रेन में अभी क्या है ताजा हालात

यूक्रेन के गृह मंत्रालय ने बताया कि रूस के हमले में अभी तक 14 बच्चों समेत यूक्रेन के 352 नागरिकों की मौत हो चुकी है और 116 बच्चों समेत 1,684 लोग घायल हुए हैं। मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी, लेकिन उसने यह नहीं बताया कि यूक्रेन के सशस्त्र बलों के कितने जवान हताहत हुए हैं। रूस ने दावा किया है कि उसके बल केवल यूक्रेन के सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहे हैं और यूक्रेन के आम नागरिकों को कोई खतरा नहीं है। वहीं, रूस के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को केवल यह स्वीकार किया कि रूसी सैनिक हताहत हुए हैं, लेकिन उसने उनकी संख्या नहीं बताई। 

Web Title: Russia Ukraine Crisis Russia wants to kill Ukraine President Volodymyr Zelenskyy by sending 400 terrorists British newspaper

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे