Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन के शहर चेर्निहिव पर रूस ने किया हमला, 22 नागरिक मारे गए, मलबे में अन्य लोगों की तलाश रहे बचावकर्मी

By भाषा | Updated: March 3, 2022 22:36 IST2022-03-03T21:34:37+5:302022-03-03T22:36:58+5:30

Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के कार्यालय ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध को लेकर रूस के साथ बातचीत का दूसरा दौर पड़ोसी बेलारूस में शुरू हो गया है।

Russia Ukraine Crisis 22 dead Russian forces strike northern Ukrainian city of Chernihiv AFP News Agency quotes Governor | Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन के शहर चेर्निहिव पर रूस ने किया हमला, 22 नागरिक मारे गए, मलबे में अन्य लोगों की तलाश रहे बचावकर्मी

पुतिन लंबे समय से कह रहे हैं कि यूक्रेन का पश्चिमी जगत की ओर रुख करना मॉस्को के लिए खतरा है।

Highlightsदस लाख से अधिक लोग यूक्रेन की सीमाओं को छोड़कर जा चुके हैं।रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन को चेतावनी दी है।नाटो में शामिल होने की अपनी कोशिश छोड़कर खुद को तटस्थ घोषित कर देना चाहिए।

Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन के उत्तरी शहर चेर्निहिव पर रूस के हमले में कम से कम 22 नागरिक मारे गए, बचावकर्मी मलबे में अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं। एपी एजेंसी ने यह जानकारी दी।

यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र के स्थल एनरहोदर के बाहरी इलाके में यूक्रेन की सेना, रूसी सैनिकों से मुकाबला कर रही है। एनरहोदर के मेयर ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एनरहोदर शहर नीपर नदी के किनारे और खाखोवका जलाशय के पास एक प्रमुख ऊर्जा केंद्र है।

यूरोप के सबसे बड़े जापोरजजिया परमाणु संयंत्र से यूक्रेन को बिजली उत्पादन का लगभग एक चौथाई हिस्सा मिलता है। एनरहोदर के मेयर दिमित्रो ओरलोव ने कहा कि रूसी सैनिकों का एक बड़ा रूसी काफिला शहर के पास पहुंचने वाला है और निवासियों से घरों से बाहर नहीं निकलने का आग्रह किया।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के कार्यालय ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध को लेकर रूस के साथ बातचीत का दूसरा दौर पड़ोसी बेलारूस में शुरू हो गया है। जेलेंस्की के कार्यालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक वीडियो में दिखाया गया कि अनौपचारिक परिधान में यूक्रेन का एक प्रतिनिधिमंडल बैठक कक्ष में प्रवेश कर रहा है जहां उन्होंने सूट-टाई पहने रूसी अधिकारियों के साथ हाथ मिलाये।

वार्ता का मकसद युद्ध को रोकना है जिसके कारण दस लाख से अधिक लोग यूक्रेन की सीमाओं को छोड़कर जा चुके हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन को चेतावनी दी है कि उसे ‘असैन्यीकरण’ की क्रेमलिन की मांग को फौरन स्वीकार कर लेना चाहिए और नाटो में शामिल होने की अपनी कोशिश छोड़कर खुद को तटस्थ घोषित कर देना चाहिए।

पुतिन लंबे समय से कह रहे हैं कि यूक्रेन का पश्चिमी जगत की ओर रुख करना मॉस्को के लिए खतरा है। उन्होंने पिछले सप्ताह हमले के साथ इस दलील को जायज ठहराने का प्रयास किया। बातचीत ऐसे समय में हो रही है जब रूस की सेना यूक्रेन का संपर्क काला सागर और आजोव सागर से समाप्त करने के प्रयास के तहत देश के दक्षिण में बड़े हिस्से में घुसपैठ कर चुकी है।

Web Title: Russia Ukraine Crisis 22 dead Russian forces strike northern Ukrainian city of Chernihiv AFP News Agency quotes Governor

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे