रूस, चीन की चुनौतियों से निपटने के लिए अलग-अलग रुख अपनाएगा अमेरिका

By भाषा | Updated: February 4, 2021 11:39 IST2021-02-04T11:39:18+5:302021-02-04T11:39:18+5:30

Russia, America will take different approaches to meet the challenges of China | रूस, चीन की चुनौतियों से निपटने के लिए अलग-अलग रुख अपनाएगा अमेरिका

रूस, चीन की चुनौतियों से निपटने के लिए अलग-अलग रुख अपनाएगा अमेरिका

(ललित के झा)

वाशिंगटन, चार फरवरी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने बुधवार को संकेत दिया कि वह रूस और चीन से मिलने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए अलग-अलग रुख अपनाएगा।

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘चीन को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रशासन का मानना है कि हमें अपने सहयोगियों के साथ काम करने की जरूरत है। हमें इस पर अपने सहयोगियों के साथ काम करना होगा कि हमें चीन के साथ किस तरह का दृष्टिकोण रखना है।’’

चीन और रूस को लेकर अलग-अलग दृष्टिकोण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हमें उस रिश्ते को ताकत के नजरिए से देखने की जरूरत है। निश्चित तौर पर संबंधों के कुछ पहलू होते हैं। इसमें आर्थिक, रणनीतिक कारण भी होते हैं।’’

साकी ने कहा, ‘‘रूस के बारे में मुझे लगता है कि, उनकी (बाइडन की) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत इसका स्पष्ट प्रमाण है। जब उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन को फोन किया तो स्पष्ट कर दिया कि हम किन क्षेत्रों में काम कर सकते हैं। जैसे ‘न्यू स्टार्ट’ समझौता अमेरिकी सुरक्षा के हितों में है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बाइडन की चिंता कई मुद्दों को ले कर हैं। चुनाव में हस्तक्षेप, हैकिंग का मुद्दा है, (अफगानिस्तान में) अमेरिकी सैनिकों की हत्या पर इनाम घोषित किया जाने का भी मुद्दा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम इन सब चीजों की समीक्षा कर रहे हैं और इसके बाद हमारी नीतिगत टीम किसी खास विषय पर उठाए जाने वाले कदम पर फैसला करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Russia, America will take different approaches to meet the challenges of China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे