रूस ने यूक्रेन पर फिर हाइपरसोनिक मिसाइल से किया हमला, तीन दिन में दूसरी बार किया ऐसा अटैक

By विनीत कुमार | Updated: March 20, 2022 15:23 IST2022-03-20T15:13:54+5:302022-03-20T15:23:31+5:30

रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर हाइपरसोनिक मिसाइल से हमला किया है। शुक्रवार से ये दूसरी बार है जब रूस ने इन मिसाइलों का इस्तेमाल यूक्रेन के खिलाफ किया है।

Russia again fired hypersonic missiles at Ukraine, second time in last three days | रूस ने यूक्रेन पर फिर हाइपरसोनिक मिसाइल से किया हमला, तीन दिन में दूसरी बार किया ऐसा अटैक

रूस ने यूक्रेन पर फिर हाइपरसोनिक मिसाइल से किया हमला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsशुक्रवार को पहली बार रूस ने युद्ध में यूक्रेन के खिलाफ हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल किया था।हाइपरसोनिक मिसाइल आवाज की गति से पांच गुना से अधिक गति से यात्रा कर सकते है।

कीव: रूस ने शुक्रवार के बाद दूसरी बार रविवार को यूक्रेन पर हाइपरसोनिक मिसाइलों से हमला किया है। इंटरफैक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, रूस ने यूक्रेन पर काला सागर और कैस्पियन सागर में जहाजों से क्रूज मिसाइलों से हमला किया।

यूक्रेन के स्कूल पर बमबारी

दूसरी ओर यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल के अधिकारियों ने कहा कि रूसी सेना ने उस कला स्कूल पर बमबारी की है जिसमें कम से कम 400 लोगों ने शरण ली हुई थी। स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को कहा कि स्कूल की इमारत तबाह हो गयी है और मलबे में लोग दबे हो सकते हैं। अभी यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि इसमें कोई हताहत हुआ है अथवा नहीं। 

रूसी बलों ने बुधवार को मारियुपोल में एक थिएटर पर भी बमबारी की थी, जिसमें आम नागरिक शरण लिए हुए थे। उन्होंने बताया कि 130 लोगों को निकाला गया था और कुछ लोग मलबे में दबे हो सकते हैं।

हाइपरसोनिक मिसाइलों का शुक्रवार को किया था रूस ने इस्तेमाल

शुक्रवार को रूस ने यूक्रेन के खिलाफ जारी युद्ध में पहली बार किंजल (Kinzhal) हाइपरसोनिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह हमला हथियार के भंडारण के एक जगह को नष्ट करने के लिए किया गया था।

न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार रूसी रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा, 'हाइपरसोनिक एरोबॉलिस्टिक मिसाइलों के साथ किंजल विमानन मिसाइल प्रणाली ने इवानो-फ्रैंकिवस्क क्षेत्र के डेलियाटिन गांव में मिसाइलों और गोला-बारूद वाले एक बड़े भूमिगत गोदाम को नष्ट कर दिया।'

हाइपरसोनिक मिसाइल के इस्तेमाल को पहली बार रूस ने स्वीकारा

यह कथित तौर पर किंजल हाइपरसोनिक मिसाइल का पहला इस्तेमाल था। रूस ने इससे पहले युद्ध में इस बेहद सटीक हथियार के इस्तेमाल को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नहीं किया था।

दरअसल हाइपरसोनिक मिसाइल ध्वनि की गति से पांच गुना से अधिक गति से यात्रा कर सकते है। रूसी अधिकारियों के अनुसार किंजल हाइपरसोनिक मिसाइल 2000 किमी तक की दूरी के लक्ष्य को भेद सकता है और इस दौरान इसकी गति 6,000 किमी/ घंटा से भी तेज रह सकती है।

इस बीच बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध का ये चौथा सप्ताह शुरू हो गया है। वहीं, यूक्रेन और रूस के बीच लड़ाई रोकने के लिए बातचीत भी जारी है।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Russia again fired hypersonic missiles at Ukraine, second time in last three days

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे