डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की तेजी के साथ दो सप्ताह के उच्च स्तर पर

By भाषा | Published: March 26, 2018 08:11 PM2018-03-26T20:11:48+5:302018-03-26T20:11:48+5:30

वैश्विक बाजारों में डॉलर में मंदी के रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजार में तेजी आने से विदेशी मुद्रा विनिमय कारोबार की धारणा को समर्थन प्राप्त हुआ।

Rupee rises 14 paise to two-week high against dollar | डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की तेजी के साथ दो सप्ताह के उच्च स्तर पर

डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की तेजी के साथ दो सप्ताह के उच्च स्तर पर

मुंबई, 26 मार्च: निर्यातकों और बैंकों की सतत डॉलर कटान के कारण रुपये में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी कायम रही और आज यह14 पैसे की तेजी के साथ करीब दो सप्ताह के उच्च स्तर64.87 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

वैश्विक बाजारों में डॉलर में मंदी के रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजार में तेजी आने से विदेशी मुद्रा विनिमय कारोबार की धारणा को समर्थन प्राप्त हुआ।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से होने वाले आयात पर भारी शुल्क लगाया है और बदले की कार्रवाई के तहत चीन ने अमेरिका से होने वाले आयात पर अतिरिक्त शुल्क लगा दिया है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया64.93 रुपये प्रति डॉलर पर सकारात्मक रुख लिए खुला जो शुक्रवार को65.01 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान64.80 और64.95 रुपये प्रति डॉलर के दायरे में घूमने के बाद अंत में यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले14 पैसे अथवा0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ64.87 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

भा रतीय रिजर्व बैंक ने आज डालर- रुपये की संदर्भ दर64.9055 रुपये प्रति डालर और यूरो- रुपये के लिये80.2557 रुपये प्रति यूरो निर्धारित की थी।

अंतरमुद्रा कारोबार में पौंड और यूरो के मुकाबले रुपये में गिरावट आई जबकि जापानी येन के मुकाबले रुपया मजबूती दर्शाता बंद हुआ।

Web Title: Rupee rises 14 paise to two-week high against dollar

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे