एमी में सर्वाधिक पुरस्कार जीतने वाले अश्वेत बने रुपॉल

By भाषा | Updated: September 20, 2021 11:06 IST2021-09-20T11:06:05+5:302021-09-20T11:06:05+5:30

RuPaul became the black who won the most awards at the Emmys | एमी में सर्वाधिक पुरस्कार जीतने वाले अश्वेत बने रुपॉल

एमी में सर्वाधिक पुरस्कार जीतने वाले अश्वेत बने रुपॉल

लॉस एंजिलिस, 20 सितंबर टेलीविजन की जानी मानी शख्सियत रुपॉल प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स में सबसे अधिक बार पुरस्कार जीतने वाले अश्वेत बन गए हैं। उनके कार्यक्रम ‘ड्र्रैग रेस’’ ने समारोह में कई पुरस्कार अपने नाम किया है।

यह लगातार चौथी बार है जब रुपॉल के कार्यक्रम ने यह पुरस्कार अपने नाम किया है। इस श्रेणी में ‘नेल्ड इट’, ‘ द अमेजिंग रेस’, ‘द वॉयस’ और ‘टॉप शेफ’ भी नामांकित हुए थे।

रुपॉल आंद्रे चार्ल्स रुपॉल के नाम से मशहूर हैं। उन्होंने टेलीविजन उद्योग के दिग्गज डोनाल्ड ए मोर्गन के साथ मिलकर इस कार्यक्रम का निर्माण किया है। पिछले रविवार को क्रिएटिव आर्ट्स एमी अवार्ड्स में कार्यक्रम को 10 पुरस्कार मिले।

‘रुपॉल्स ड्रैग रेस’ के लिए उन्होंने एमी के किसी रियलिटी कार्यक्रम या प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम के बेहतरीन मेजबान का भी पुरस्कार जीता। अपने संबोधन में रुपॉल ने यह पुरस्कार कार्यक्रम के दर्शकों को समर्पित किया।

कार्यक्रम ने क्रिएटिव आर्ट्स एमीज समारोह में चार पुरस्कार जीते।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RuPaul became the black who won the most awards at the Emmys

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे