Baghdad attack: बगदाद के कड़ी सुरक्षा वाले ‘ग्रीन जोन’ इलाके में दो रॉकेट दागे गये, कई देश के दूतावास हैं
By भाषा | Updated: March 26, 2020 18:55 IST2020-03-26T18:55:56+5:302020-03-26T18:55:56+5:30
सेना ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि बगदाद ऑपरेशन कमांड के पास दो रॉकेट दागे गए, जहां से इराक की पुलिस और सैन्य बलों का समन्वय किया जाता है। कमांड सेंटर से कुछ ही सौ मीटर की दूरी पर अमेरिकी दूतावास स्थित है, जो अक्सर रॉकेट हमलों के निशाने पर रहता है।

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कर्फ्यू लगा हुआ है।
बगदादः इराक की राजधानी बगदाद के कड़ी सुरक्षा वाले ‘ग्रीन जोन’ इलाके में कम-से-कम दो रॉकेट दागे गये, जहां अन्य देशों के दूतावास तथा सरकारी इमारतें हैं।
सेना ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि बगदाद ऑपरेशन कमांड के पास दो रॉकेट दागे गए, जहां से इराक की पुलिस और सैन्य बलों का समन्वय किया जाता है। कमांड सेंटर से कुछ ही सौ मीटर की दूरी पर अमेरिकी दूतावास स्थित है, जो अक्सर रॉकेट हमलों के निशाने पर रहता है।
एक इराकी सुरक्षा अधिकारी ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर कहा कि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। बयान में कहा गया कि रॉकेट बगदाद के अल-नाहदा इलाके से दागे गए थे। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कर्फ्यू लगा हुआ है।