दक्षिण अफ्रीका में गांधी के टॉलस्टॉय फार्म का पुनरुद्धार जारी

By भाषा | Updated: October 3, 2021 11:25 IST2021-10-03T11:25:58+5:302021-10-03T11:25:58+5:30

Revival of Gandhi's Tolstoy Farm in South Africa continues | दक्षिण अफ्रीका में गांधी के टॉलस्टॉय फार्म का पुनरुद्धार जारी

दक्षिण अफ्रीका में गांधी के टॉलस्टॉय फार्म का पुनरुद्धार जारी

(फाकिर हसन)

जोहानिसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका), तीन अक्टूबर महात्मा गांधी द्वारा एक सदी पहले जोहानिसबर्ग में अपने प्रवास के दौरान बनाए गए टॉलस्टॉय फार्म के पुनरुद्धार को शनिवार को उनके 152वें जन्मदिन पर भारत सरकार के योगदान से और बढ़ावा मिला।

भारत के उच्चायुक्त जयदीप सरकार और महावाणिज्यदूत अंजू रंजन कभी संपन्न एवं आत्मनिर्भर रहे प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। पिछले कई दशकों में टॉलस्टाय फार्म की हालत खस्ता हो चुकी थी और यहां अब केवल गांधी के मूल घर की नींव शेष थी, लेकिन अब इसके पुनरुद्धार का काम आरंभ हो चुका है।

गांधीवादी अनुयायी मोहन हीरा द्वारा शुरू किए गए महात्मा गांधी स्मरण संगठन (एमजीआरओ) के प्रयासों ने मुख्य रूप से भारत सरकार और प्रवासी भारतीय समुदाय से मिले चंदे की मदद से स्थल को पर्यटक आकर्षण के रूप में पुनर्जीवित करने के लिए धीरे-धीरे कदम उठाए।

पिछले कुछ वर्षों से इस क्षेत्र में किए जा रहे हरियाली के कार्य शनिवार को भी जारी रही, जिसमें पहले चरण में बादाम, पीकन नट (एक प्रकार का अखरोट) और जैतून के पेड़ लगाकर उपवन को फिर से दुरुस्त किया गया। यह उपवन एक वक्त में टॉलस्टॉय फार्म और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को इन साग्रियों की आपूर्ति करता था।

भारतीय दूतावासों ने भी बिजली प्रदान करने के लिए एक जनरेटर दान किया, जबकि इंडिया क्लब सुरक्षा और रखरखाव के लिए मासिक योगदान दे रहा है।

उच्चायुक्त ने भारत सरकार के निरंतर समर्थन का वादा करते हुए टॉलस्टॉय फार्म को एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण में बदलने का आह्वान किया, जो दुनिया भर से आगंतुकों को आकर्षित करेगा।

रंजन ने टॉलस्टॉय फार्म पर गांधी के मूल घर, संग्रहालय और पुस्तकालय की प्रतिकृति विकसित करने के लिए एक मास्टर प्लान तैयार करने के लिए एमजीआरओ की सराहना की। उन्होंने इन प्रयासों का समर्थन करने के लिए दक्षिण अफ्रीकी भारतीय समुदाय से भी अनुरोध किया।

रंजन ने जोहानिसबर्ग, डरबन और केप टाउन में उच्चायोग और वाणिज्य दूतावासों द्वारा भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए 75 लोगों द्वारा गांधी मार्ग दौरे के साथ एक सप्ताह के लंबे कार्यक्रम की घोषणा की, जो रविवार को टॉलस्टॉय फार्म में शुरू होगा और डरबन के पास फीनिक्स बस्ती पर समाप्त होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Revival of Gandhi's Tolstoy Farm in South Africa continues

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे