अंतरराष्ट्रीय न्यायालय से अफगानिस्तान में युद्ध अपराधों की जांच बहाल करने का अनुरोध

By भाषा | Updated: September 27, 2021 20:25 IST2021-09-27T20:25:32+5:302021-09-27T20:25:32+5:30

Requests the International Court of Justice to resume war crimes investigation in Afghanistan | अंतरराष्ट्रीय न्यायालय से अफगानिस्तान में युद्ध अपराधों की जांच बहाल करने का अनुरोध

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय से अफगानिस्तान में युद्ध अपराधों की जांच बहाल करने का अनुरोध

हेग, 27 सितंबर (एपी) अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) के मुख्य अभियोजक ने अदालत के न्यायाधीशों से अफगानिस्तान में मानवता के खिलाफ युद्ध अपराधों और अन्य अपराधों की जांच बहाल करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि तालिबान के शासन में ‘अफगानिस्तान में वास्तविक और प्रभावी जांच होने की कोई उम्मीद नहीं है।’

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों ने पिछले साल मार्च में अभियोजक करीम खान की पूर्ववर्ती फातू बेनसोडा को जांच के लिए अधिकृत किया था। अफगान सरकार के सुरक्षा बलों, तालिबान, अमेरिकी सैनिकों और अमेरिकी विदेशी खुफिया विभाग द्वारा 2002 से किए गए अपराध इस जांच के दायरे में आएंगे।

अमेरिकी अधिकारियों की भूमिका की जांच के फैसले के बाद तत्कालीन डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने बेनसोडा पर पाबंदी लगा दी थी। बेनसोडा नौ साल के अपने कार्यकाल के बाद पद से हट गई थीं। अफगान अधिकारियों द्वारा मामले को संभालने के लिए कहने के बाद जांच को टाल दिया गया था। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय अंतिम विकल्प है जिसे 2002 में उन देशों में कथित अत्याचारों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए स्थापित किया गया था जहां अपराधियों को न्याय के कटघरे में नहीं लाया जा सका।

खान ने सोमवार को एक बयान में कहा कि अब वह तालिबान और इस्लामिक स्टेट समूह से संबद्ध आतंकी संगठनों द्वारा किए गए अपराधों पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बना रहे हैं। साथ ही कहा कि वह अन्य पहलुओं को जांच में ‘प्राथमिकता’ में नहीं रखेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Requests the International Court of Justice to resume war crimes investigation in Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे