प्रख्यात टीवी प्रस्तोता लैरी किंग का निधन

By भाषा | Updated: January 23, 2021 19:53 IST2021-01-23T19:53:53+5:302021-01-23T19:53:53+5:30

Renowned TV presenter Larry King dies | प्रख्यात टीवी प्रस्तोता लैरी किंग का निधन

प्रख्यात टीवी प्रस्तोता लैरी किंग का निधन

लॉस एंजिलिस, 23 जनवरी (एपी) दुनियाभर के नामचीन राजनेताओं तथा फिल्मी सितारों का साक्षात्कार लेने वाले प्रसिद्ध टीवी प्रस्तोता लैरी किंग का शनिवार को निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे।

किंग द्वारा सह-स्थापित स्टूडियो तथा नेटवर्क 'ओरा मीडिया' ने ट्वीट किया कि किंग का लॉस एंजिलिस के सेडार्स-सिनाई मेडिकल सेंटर में निधन हो गया है।

किंग के निधन का कारण नहीं बताया गया है, लेकिन सीएनन ने इससे पहले खबर दी थी कि कोविड-19 की चपेट में आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

किंग ने अपने करियर में लगभगर 50 हजार साक्षात्कार लिये। साल 1995 में उन्होंने पीएलओ के अध्यक्ष यासिर अराफात, जॉर्डन के किंग हुसैन तथा इजरायल के प्रधानमंत्री यित्जाक रॉबिन के साथ मध्य-पूर्व शांति सम्मेलन की अध्यक्षता की थी।

उन्होंने अपने करियर में दलाई लामा, एलिजाबेथ टेलर, मिखाइल गोर्बाचेव, बराक ओबामा, बिल गेट्स तथा लेडी गागा समेत कई नामचीन हस्तियों के भी साक्षात्कार लिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Renowned TV presenter Larry King dies

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे