पाकिस्तान में टीकाकरण के लिए वृद्धों का पंजीकरण शुरू हुआ

By भाषा | Updated: February 15, 2021 17:22 IST2021-02-15T17:22:44+5:302021-02-15T17:22:44+5:30

Registration of the aged begins for vaccination in Pakistan | पाकिस्तान में टीकाकरण के लिए वृद्धों का पंजीकरण शुरू हुआ

पाकिस्तान में टीकाकरण के लिए वृद्धों का पंजीकरण शुरू हुआ

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 15 फरवरी पाकिस्तान ने सोमवार को 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों का कोरोना वायरस का टीका लगाने के लिए पंजीकरण शुरू किया। पाकिस्तान में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 5,64,077 हो गई।

योजना मंत्री एवं कोरोना-रोधी राष्ट्रीय कमान एंड संचालन केंद्र (एनसीओसी) के प्रमुख असद उमर ने कहा कि पंजीकृत बुजुर्गों का टीकाकरण अगले महीने शुरू होगा।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यह घोषणा करते हुए खुशी हुई कि कोविड-19 टीका लगवाने के लिए 65 और उससे अधिक आयु के नागरिकों का पंजीकरण अब खुल गया है। बस अपना सीएनआईसी (कम्प्यूटरीकृत राष्ट्रीय पहचान पत्र) नंबर लिखें और 1166 पर संदेश भेजें। इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण मार्च में शुरू होगा।’’

देश में कोविड-19 के खिलाफ कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का टीकाकरण 2 फरवरी को शुरू हुआ। यह टीकाकरण चीन द्वारा पाकिस्तान को सिनोपार्म की 500,000 खुराक मिलने के एक दिन बाद शुरू किया गया था।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,048 नए मामले सामने आए, जबकि 26 रोगियों की मृत्यु हो गई। इससे पाकिस्तान में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 12,333 हो गई। पाकिस्तान में कुल 525,997 लोग ठीक हुए हैं।

प्राधिकारियों ने पिछले 24 घंटे में 32,019 जांच की गई। वहीं पाकिस्तान में संक्रमित होने की दर 3.27 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Registration of the aged begins for vaccination in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे