उच्चायोग के अधिकारियों के जासूसी मामले पर पाक ने कहा- भारत के साथ तनाव बढ़ाने की हमारी कोई मंशा नहीं

By भाषा | Updated: June 5, 2020 01:37 IST2020-06-05T01:37:31+5:302020-06-05T01:37:31+5:30

भारत ने यहां पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अधिकारियों को जासूसी के आरोप में रविवार को देश में निषिद्ध करते हुए उन्हें 24 घंटे के अंदर देश छोड़कर जाने का आदेश दिया था।

''Reacted with restraint'' to avoid escalation of tensions with India: Pak on expulsion of 2 officials | उच्चायोग के अधिकारियों के जासूसी मामले पर पाक ने कहा- भारत के साथ तनाव बढ़ाने की हमारी कोई मंशा नहीं

फाइल फोटो

Highlightsपाकिस्तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता आइशा फारुकी ने कहा कि पाकिस्तान की तनाव बढ़ाने की कोई मंशा नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने संयम बरतते हुए प्रतिक्रिया दी है।

इस्लामाबादः पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अधिकारियों को जासूसी के आरोप में भारत से निष्कासित किए जाने के मद्देनजर पड़ोसी देश के साथ तनाव बढ़ने से रोकने के लिए ‘‘संयम बरतते हुए प्रतिक्रिया’’ दी। 

उल्लेखनीय है कि भारत ने यहां पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अधिकारियों को जासूसी के आरोप में रविवार को देश में निषिद्ध करते हुए उन्हें 24 घंटे के अंदर देश छोड़कर जाने का आदेश दिया था। 

नयी दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों ने बताया था आबिद हुसैन और मोहम्मद ताहिर नाम के अधिकारियों को दिल्ली पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वे रुपयों के बदले एक भारतीय नागरिक से भारतीय सुरक्षा प्रतिष्ठानों से संबंधित संवेदनशील दस्तावेज हासिल कर रहे थे। 

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता आइशा फारुकी ने कहा, ‘‘पाकिस्तान की तनाव बढ़ाने की कोई मंशा नहीं है। हमने संयम बरतते हुए प्रतिक्रिया दी है। हालांकि राजनयिक नियमों का उल्लंघन और भारत का लगातार लड़ाकू रवैया क्षेत्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए खतरा है।’’ 

फारुकी ने दोहराया कि पाकिस्तानी अधिकारियों पर लगाए गए आरोप ‘‘झूठे’’ एवं ‘‘बेबुनियाद’’ हैं। उन्होंने भारत पर नियंत्रण रेखा पर ‘‘बिना उकसावे के गोलीबारी’’ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान ‘‘किसी भी आक्रामक कार्रवाई के खिलाफ अपना बचाव करने के लिए तत्पर है’’। 

उन्होंने चीन एवं भारत के बीच तनाव संबंधी प्रश्न के उत्तर में कहा कि पाकिस्तान चीन एवं भारत की सीमा के पास हालात पर नजर रखे हुए है और उसे उम्मीद है कि यह मामला आपसी सहमति से सुलझा लिया जाएगा। 

Web Title: ''Reacted with restraint'' to avoid escalation of tensions with India: Pak on expulsion of 2 officials

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे