यरुशलम में 2700 साल पुराना दुर्लभ शौचालय मिला
By भाषा | Updated: October 5, 2021 18:22 IST2021-10-05T18:22:37+5:302021-10-05T18:22:37+5:30

यरुशलम में 2700 साल पुराना दुर्लभ शौचालय मिला
यरुशलम, पांच अक्टूबर (एपी) इजराइली पुरातत्वविदों को यरुशलम में एक दुर्लभ शौचालय मिला है जो करीब 2700 वर्ष से अधिक पुराना है और उस समय इस पवित्र शहर में निजी स्नानघर विलासिता के प्रतीक थे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
इजराइल पुरावशेष प्राधिकरण ने कहा कि चूना- पत्थर से बना शानदार डिजाइन वाला ये शौचालय एक आयताकार कक्ष में पाया गया। शौचालय को इस तरह से बनाया गया था जो बैठने में बेहद आरामदायक हो और इसके नीचे जमीन में गहरा सेप्टिक टैंक खोदा गया था।
खुदाई कार्य के निदेशक याकोव बिलिग ने कहा कि प्राचीन समय में निजी शौचालय बेहद दुर्लभ थे और अब तक केवल चंद ही ऐसे शौचालय मिले हैं। उन्होंने कहा कि उस समय केवल अमीर लोग ही शौचालय बनवाने में सक्षम होते थे।
पुरातत्वविदों को उस युग के पत्थर और स्तंभ भी मिले हैं। उन्होंने कहा कि आसपास बाग और जलीय पौधों के होने के भी प्रमाण मिले हैं, जिससे यह पता चलता है कि वहां रहने वाले लोग काफी अमीर थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।