रैपर एमएफ डूम का 49 साल की उम्र में निधन

By भाषा | Updated: January 1, 2021 13:24 IST2021-01-01T13:24:28+5:302021-01-01T13:24:28+5:30

Rapper MF Doom died at age 49 | रैपर एमएफ डूम का 49 साल की उम्र में निधन

रैपर एमएफ डूम का 49 साल की उम्र में निधन

लॉस एंजिलिस, एक जनवरी ब्रिटिश रैपर एमएफ डूम का 49 साल की उम्र में निधन हो गया। संगीतकार के परिवार ने एक बयान में यह जानकारी दी।

एमएफ डूम के नाम से मशहूर रैपर का वास्तविक नाम डेनियल डुमाइल है। उनका निधन 31 अक्टूबर को हुआ। उनकी पत्नी जैसमिन ने उनके निधन की सूचना दी।

हालांकि रैपर की मृत्यु के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।

एमएफ डूम के प्रशंसकों की तादाद काफी अधिक है। अपने दो दशक लंबे करियर में रैपर ने 1999 से 2009 के बीच छह सोलो एलबम और 2004 से 2018 के बीच युगल एलबम निकाले।

हिप हॉप कलाकार स्कूलब्वॉय क्यू और क्यू टिप ने डूम के निधन पर शोक जताया है।

स्कूलब्वॉय क्यू ने ट्वीट किया, ‘‘दुखद है कि डूम अब हमारे बीच नहीं है।’’

क्यू टिप ने लिखा, ‘‘हमारे एक और चहेते संगीतकार एमएफ डूम को श्रद्धांजलि। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rapper MF Doom died at age 49

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे