जर्मनी में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप का तेजी से प्रसार
By भाषा | Updated: July 8, 2021 11:11 IST2021-07-08T11:11:31+5:302021-07-08T11:11:31+5:30

जर्मनी में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप का तेजी से प्रसार
बर्लिन, आठ जुलाई (एपी) जर्मनी के रोग नियंत्रण केंद्र ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस का डेल्टा स्वरूप हावी है और तेजी से इसका प्रसार हो रहा है।
रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने कहा कि उनके नवीनतम विश्लेषण के मुताबिक, पिछले महीने के अंत तक संक्रमण के 59 प्रतिशत नये मामले कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के थे। केंद्र ने बुधवार को अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में कहा कि डेल्टा स्वरूप के मामले एक हफ्ते के भीतर दोगुना हो गए हैं।
जर्मनी में करीब 3.32 करोड़ लोग या 39.9 प्रतिशत लोगों को टीके की सभी खुराक लग चुकी है। 4.75 करोड़ से अधिक या 57.1 प्रतिशत लोगों को टीके की पहली खुराक लग चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।