Ram Lalla Pran Pratistha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भक्त हनुमान पहुंचे न्यूजर्सी, 25 फीट लंबी और 15 टन है मूर्ति का वजन

By अंजली चौहान | Published: January 22, 2024 09:38 AM2024-01-22T09:38:55+5:302024-01-22T09:39:56+5:30

न्यू जर्सी के मोनरो में ओम श्री साईं बालाजी मंदिर में रविवार को भगवान हनुमान की 25 फीट की मूर्ति पहुंची।

Ram Lalla Pran Pratistha Before the consecration of Ram Lalla devotee Hanuman reached New Jersey the idol is 25 feet long and weighs 15 tons | Ram Lalla Pran Pratistha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भक्त हनुमान पहुंचे न्यूजर्सी, 25 फीट लंबी और 15 टन है मूर्ति का वजन

Ram Lalla Pran Pratistha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भक्त हनुमान पहुंचे न्यूजर्सी, 25 फीट लंबी और 15 टन है मूर्ति का वजन

Ram Lalla Pran Pratistha:अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक दिन आ गया है। आज दोपहर के समय शुभ मुहूर्त पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले एक अद्भुत संयोग हुआ है जिसने देश ही नहीं विदेश में बसे भारतीयों को खुश कर दिया है। दरअसल, भव्य समारोह से पहले, भगवान हनुमान की 25 फीट की विशाल प्रतिमा रविवार (स्थानीय समय) पर न्यू जर्सी के मोनरो में ओम श्री साईं बालाजी मंदिर और संस्कृति केंद्र में पहुंची। मंदिर के अध्यक्ष सूर्यनारायण मद्दुला ने कहा कि यह एक अद्भुत संयोग है कि भगवान राम के सबसे बड़े भक्त की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह से ठीक एक दिन पहले न्यू जर्सी पहुंची।

सूर्यनारायण मद्दुला ने कहा, "ओम श्री साईं बालाजी मंदिर में मुनरो के इतिहास में आज एक महान दिन है। हनुमान जी भारत से आये थे। यह 25 फीट लंबा एक ही पत्थर है। राम जी आज अयोध्या पहुंच रहे हैं। हनुमान मंदिर इस साल के अंत तक तैयार हो जाएगा और यह मूर्ति वहां स्थापित की जाएगी।"

भगवान हनुमान की सबसे बड़ी इनडोर मूर्ति 

गौरतलब है कि अमेरिका में स्थित 25 फुट लंबी इस प्रतिमा का वजन 15 टन है और यह एक ही पत्थर से बनी है। विशेष रूप से, यह पूरे अमेरिका में सबसे बड़ी इनडोर मूर्ति है। मूर्ति की स्थापना पर खुशी जताते हुए एक सदस्य ने कहा, "हमें बहुत खुशी है कि यह 15 टन की प्रतिमा उसी समय यहां पहुंची है जब अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह हो रहा है।"

अमेरिका में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जश्न का माहौल 

बता दें कि सोमवार को भारत में हो रहे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे विश्व के हिंदुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। संयुक्त राज्य अमेरिका में हर जगह जश्न मनाया जा रहा है और वहां का हिंदू समुदाय देश भर में लगभग एक दर्जन कार्यक्रमों की योजना के साथ इस ऐतिहासिक दिन का जश्न मनाने के लिए तैयार है। पूरे अमेरिका में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जो उसी समय होंगे जब भारत में समारोह होगा।

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी), यूएस चैप्टर ने पूरे अमेरिका के हिंदुओं के साथ मिलकर, 10 राज्यों और उससे अधिक में 40 से अधिक बिलबोर्ड लगाए हैं, जो श्री राम के जन्मस्थान पर भव्य 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के आसपास संदेश प्रदर्शित कर रहे हैं।

Web Title: Ram Lalla Pran Pratistha Before the consecration of Ram Lalla devotee Hanuman reached New Jersey the idol is 25 feet long and weighs 15 tons

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे