यूपी भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं, दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने सीएम योगी की बैठक का किया बहिष्कार

By रुस्तम राणा | Updated: July 26, 2024 15:22 IST2024-07-26T15:22:54+5:302024-07-26T15:22:54+5:30

एक तरफ जहां कल प्रयागराज मंडल की बैठक से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नदारद रहे, वहीं आज लखनऊ मंडल की बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शामिल नहीं हुए।

All is not well in UP BJP, both Deputy Chief Ministers boycotted CM Yogi's meeting | यूपी भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं, दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने सीएम योगी की बैठक का किया बहिष्कार

यूपी भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं, दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने सीएम योगी की बैठक का किया बहिष्कार

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद यूपी भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। यूपी में लोकसभा चुनाव में कई सीटें हारने के बाद जहां सीएम योगी अब उपचुनाव से पहले कई बैठकें कर रहे हैं। तो वहीं सीएम योगी की बैठकों से डिप्टी सीएम गायब नजर आ रहे हैं, जिससे कई लोगों की भौहें तन गई हैं। दोनों डिप्टी सीएम एक के बाद एक सीएम की बैठकों का बहिष्कार कर रहे हैं। 

एक तरफ जहां कल प्रयागराज मंडल की बैठक से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नदारद रहे, वहीं आज लखनऊ मंडल की बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शामिल नहीं हुए। सीएम योगी आज लखनऊ मंडल के विधायकों के साथ बैठक करने वाले थे। उनकी बैठक से ठीक पहले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दिल्ली के लिए रवाना हो गए। 

बता दें कि पाठक लखनऊ कैंट से विधायक भी हैं और योगी सरकार में डिप्टी सीएम भी हैं। सीएम योगी लगातार बैठकें कर रहे हैं। इसी क्रम में 24 जुलाई को उन्होंने मुरादाबाद और बरेली मंडल के विधायकों के साथ बैठक की थी। 

25 जुलाई को उन्होंने मेरठ और प्रयागराज मंडल के विधायकों के साथ बैठक की थी, जिसके बाद आज लखनऊ मंडल के विधायकों के साथ बैठक चल रही है। कल जहां प्रयागराज मंडल की बैठक से केशव प्रसाद मौर्य नदारद रहे, वहीं आज ब्रजेश पाठक ने लखनऊ मंडल की बैठक से खुद को अलग कर लिया है।

गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न बैठक में भाजपा 33 सीटों पर सिमट गई, जो 2019 के मुकाबले 29 सीटों की गिरावट है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने 37 सीटों पर जीत हासिल की, जो 2019 के मुकाबले 32 सीटों की छलांग है और कांग्रेस ने छह सीटों पर जीत दर्ज की। 

Web Title: All is not well in UP BJP, both Deputy Chief Ministers boycotted CM Yogi's meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे