कोविड-19 रोधी टीके पर सवाल उठाने वाले रेडियो प्रस्तोता का महामारी से निधन

By भाषा | Updated: August 22, 2021 09:45 IST2021-08-22T09:45:51+5:302021-08-22T09:45:51+5:30

Radio presenter questioning anti-Kovid-19 vaccine dies of epidemic | कोविड-19 रोधी टीके पर सवाल उठाने वाले रेडियो प्रस्तोता का महामारी से निधन

कोविड-19 रोधी टीके पर सवाल उठाने वाले रेडियो प्रस्तोता का महामारी से निधन

नेशविल (अमेरिका), 22 अगस्त (एपी) अमेरिका के टेनेसी राज्य के उस ‘कंजर्वेटिव’ रेडियो प्रस्तोता का कोविड-19 से निधन हो गया है जिसने टीके की विश्वसनीयता पर सवाल उठाये थे। नेशविल रेडियो स्टेशन ‘सुपर टॉक 99.7 डब्ल्यू टी एन’ ने शनिवार को ट्वीट कर फिल वैलेंटाइन के निधन की जानकारी दी। वैलेंटाइन 61 वर्ष के थे। उन्होंने कोविड-19 रोधी टीकों पर सवाल उठाए थे लेकिन महामारी की चपेट में आने और अस्पताल में भर्ती होने से पहले उन्होंने अपने श्रोताओं को टीका लगवाने की सलाह दी थी। वैलेंटाइन ने कहा था कि उन्होंने टीका इसलिए नहीं लगवाया क्योंकि उन्हें लगा कि उनकी मौत नहीं होगी। संक्रमित होने और अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके भाई मार्क वैलेंटाइन ने कहा था कि फिल को अफसोस है कि “वह टीके की अधिक वकालत नहीं कर सके।” मार्क ने 25 जुलाई को ‘द टेनेसीयन’ से कहा था, “मुझे पता है कि अगर वह आपसे यह कह सकते तो कहते कि जाइये और टीका लगवाइये। राजनीति पर चिंता करना छोड़िये। षड्यंत्र कथाओं के बारे में मत सोचिये।” मार्क वैलेंटाइन ने कहा था, “उन्हें दुख है कि वह टीका लगवाने का पुरजोर आग्रह नहीं कर सके।” द टेनेसियन की खबर के अनुसार, फिल वैलेंटाइन 20 वर्ष की उम्र से रेडियो में काम कर रहे थे और तत्कालीन रिपब्लिकन गर्वनर डॉन संडक्विस्ट द्वारा लाए गए आयकर का विरोध करने के दौरान मशहूर हो गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Radio presenter questioning anti-Kovid-19 vaccine dies of epidemic

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Nashville