लाइव न्यूज़ :

ऋषि सुनक ने लिज़ ट्रस से पिछड़ने के बाद कहा, 'ब्रिटिश पीएम की रेस में नस्लवाद कोई मुद्दा नहीं है'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 31, 2022 19:43 IST

ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद की दौड़ में किस्मत आजमा रहे भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने 5 सितंबर को समाप्त होने वाले पीएम पद के चुनाव अभियान के सर्वे में सामने आ रही टोरी सदस्यों के पोस्टल बैलट मतदान में नस्लवाद की बात को अस्वीकार कर दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देऋषि सनक ने कहा कि कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य प्रधानमंत्री के चयन में नस्लवाद को मुद्दा नहीं बनाएंगेलिज़ ट्रस से पीछे चल रहे ऋषि सुनक ने टोरी सदस्यों द्वारा नस्लवाद के आधार पर वोटिंग को नकारा कंजर्वेटिव पार्टी के लॉर्ड रामी रेंजर ने कहा कि नस्लवाद के कारण सुनक पीएम चुनाव हार सकते हैं

लंदन: भारतीय मूल के ब्रिटिश राजनेता और प्रधानमंत्री की रेस में दौड़ लगा रहे ऋषि सनक ने रविवार को कहा कि कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का उत्तराधिकारी चयन के लिए वोट करते समय नस्लवाद को मुद्दा नहीं बनाएंगे।

प्रधानमंत्री पद की दौड़ में अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी और विदेश सचिव लिज़ ट्रस से पीछे चल रहे ऋषि ने 5 सितंबर को समाप्त होने वाले पीएम पद के चुनाव अभियान के सर्वे में सामने आ रही टोरी सदस्यों के पोस्टल बैलट मतदान में नस्लवाद की बात को अस्वीकार कर दिया है। टोरी मेंबर अगले हफ्ते पोस्टल बैलेट के जरिये मतदान में हिस्सा लेंगे।

दरअसल टोरी सहस्यों पर चुनाव में नस्लवाद का आरोप इसलिए लग रहे है क्योंकि ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी के मुखिया लॉर्ड रामी रेंजर ने पिछले हफ्ते एक वीडियो में कहा था कि अगर सुनक टोरी नेतृत्व का चुनाव हार जाते हैं तो इसे ब्रिटेन में नस्लवाद के रूप में देखा जाएगा।

वहीं इस मुद्दे पर लंदन के 'द डेली टेलीग्राफ' से बात करते हुए सुनक ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि नस्लवाद प्रधानमंत्री पद के नेता को तय करने में बहुत बड़ा रोल प्ले करने वाला है। ऐसा मुझे बिल्कुल नहीं लगता है।"

अपनी बात को साबित करने के लिए टोरी सांसद सुनक ने कहा, "मुझे रिचमंड में संसद सदस्य के रूप में चुना गया था। हमारी पार्टी के सदस्यों ने योग्यता को बाकी सब बातों से ऊपर रखा। मुझे यकीन है कि जब वे विषय में सोच रहे होंगे तो उनके मन यह विचार भी आ रहा होगा कि प्रधानमंत्री पद के लिए उनकी नजर में सबसे बेहतर कौन होगा। प्रिटिश पीएम के चुनाव में नस्लवाद और बाकी सभी चीजों से कोई लेना-देना नहीं है।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैं एक ऐसे देश का निर्माण कर सकता हूं, जहां हमारा समाज कड़ी मेहनत और विशेषताओं पर स्वयं को परिभाषित करने का प्रयास करेगा। मैं एक ऐसे समाज की कल्पना करता हूं, जहां विश्व स्तरीय शिक्षा हर बच्चे का जन्मसिद्ध अधिकार हो क्योंकि हम एक ऐसा समाज में रहते हैं, जो पूरे विश्व में शालीनता का मानक तय करती है।"

ऋषि सनक ने आगे कहा, "हमें अपनी एकता, अखंडता, इतिहास और हमारी परंपराओं पर वास्तव में गर्व होता है।" पूर्व सरकार में वित्त मंत्री रहे सुनक ने कहा कि जनता की भलाई के लिए कर कटौती का प्रमुख मुद्दा बनने से उन्हें निराशा हो रही है। सुनक  की ओर इशारा लिज़ ट्रस की ओर था। 

टॅग्स :Rishi SunakBritainब्रिटिश पार्लियामेंटBritish Parliament
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वजमीन घोटाला केसः शेख हसीना को 5, बहन शेख रेहाना को 7 और भांजी ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप सिद्दीक को 2 साल की सजा, बांग्लादेश अदालत फैसला

भारतसंजय भंडारी मामले में ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की

विश्वकौन हैं डेविड स्जेले?,  किरण देसाई को हराकर 2025 का बुकर पुरस्कार जीता

कारोबारकौन थे गोपीचंद हिंदुजा?, लंदन के अस्पताल में निधन

विश्वटीपू सुल्तान की 2 पिस्तौल 11 लाख पाउंड और महाराजा रणजीत सिंह की पेंटिंग 9 लाख 52 हजार 500 पाउंड में बिकी, लंदन नीलामी में नए कीर्तिमान बनाया

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका