पति के निधन पर शोक काल पूरा हो जाने के बाद महारानी एलिजाबेथे ने शाही कार्य बहाल किया

By भाषा | Updated: April 27, 2021 22:06 IST2021-04-27T22:06:22+5:302021-04-27T22:06:22+5:30

Queen Elizabethe reinstated the royal work after the mourning period over the death of her husband. | पति के निधन पर शोक काल पूरा हो जाने के बाद महारानी एलिजाबेथे ने शाही कार्य बहाल किया

पति के निधन पर शोक काल पूरा हो जाने के बाद महारानी एलिजाबेथे ने शाही कार्य बहाल किया

(अदिति खन्ना)

लंदन, 27 अप्रैल ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने अपने पति प्रिंस फिलीप के निधन पर शोक अवधि पूरा हो जाने के बाद मंगलवार को शाही कर्तव्यों का निर्वहन करना शुरू कर दिया। पिछले महीने प्रिंस फिलिप का निधन हो गया था।

महारानी ने दक्षिण पूर्व इंगलैंड के बर्कशायर के विंडसर कैसल से डिजिटल तरीके से लातिविया और आइवरी कोस्ट के राजदूतों के साथ संवाद किया जो लंदन में बकिंघगम पैलेस में पहुंचे थे। इस दौरान उनकी फोटो भी खींची गयी।

इन औपचारिक परिचय कार्य्रकम के तहत नये राजदूतों ने अपना कार्यभारी ग्रहण करने से पहले अपना नियुक्ति पत्र पेश किया।

लातिविया की इविता बर्मिस्ट्री और आइवरी कोस्ट के सारा एफो एमानी ने अपना नियुक्त पत्र पेश किया।

फोटो में महारानी हल्के नीले परिधान में नजर आ रही हैं। वह काले परिधान में नहीं थी क्योकिं दो सप्ताह का राजकीय शोक शुक्रवार को समाप्त हुआ था।

उनके पति प्रिंस फिलीप का 17 अप्रैल को अंतिम संस्कार किया गया था। नौ अप्रैल को प्रिंस फिलीप का निधन हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Queen Elizabethe reinstated the royal work after the mourning period over the death of her husband.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे