कतर में शूरा काउंसिल के सदस्यों के निर्वाचन के लिए दो अक्टूबर को पहली बार होगा मतदान

By भाषा | Updated: August 22, 2021 19:15 IST2021-08-22T19:15:56+5:302021-08-22T19:15:56+5:30

Qatar will vote for the first time on October 2 to elect members of the Shura Council | कतर में शूरा काउंसिल के सदस्यों के निर्वाचन के लिए दो अक्टूबर को पहली बार होगा मतदान

कतर में शूरा काउंसिल के सदस्यों के निर्वाचन के लिए दो अक्टूबर को पहली बार होगा मतदान

दुबई, 22 अगस्त (एपी) कतर ने रविवार को कहा कि वह देश के शीर्ष सलाहकार परिषद शूरा काउंसिल के सदस्यों के निर्वाचन के लिए पहली बार दो अक्टूबर को मतदान कराएगा। सरकारी ‘कतर समाचार एजेंसी’ की खबर के अनुसार, शाही फरमान के जरिए तारीख की घोषणा की गई।शूरा काउंसिल के चुनाव का लक्ष्य राजशाही शासन वाले देश के प्रशासन में लोगों की आवाज को और जगह देना है। कतर के शासक अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने इस चुनाव को देश के लिए ‘‘महत्वपूर्ण कदम’’ बताया है। इस चुनाव के जरिए देश के नागरिकों को 45 सदस्यीय शूरा काउंसिल में से 30 सदस्यों के निर्वाचन का अधिकार होगा। अभी तक शूरा काउंसिल के सदस्यों का मनोनयन होता था। काउंसिल के पास कार्यपालिका का कोई अधिकार नहीं है, लेकिन वह नये कानूनों और नीतियों पर अमीर को सलाह देती है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कतर के कितने नागरिक इस चुनाव में मतदान कर सकेंगे और मतदान के लिए पंजीकरण का काम पिछले कई सप्ताह से चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Qatar will vote for the first time on October 2 to elect members of the Shura Council

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :DubaiQatarदुबई