पुलवामा हमला: अमेरिकी सांसदों ने किया भारत का समर्थन, सीनेटर ने कहा- जैश और उसके आकाओं को भुगतना होगा परिणाम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 15, 2019 10:51 AM2019-02-15T10:51:22+5:302019-02-15T11:28:34+5:30

पुलवामा हमले में अभी तक सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने की खबर है। 40 से ज्यादा जवान हमले में घायल हुए हैं जिनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई है। पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

Pulwama Attack: American senator said jaish e mohammad and its supporter will pay the price | पुलवामा हमला: अमेरिकी सांसदों ने किया भारत का समर्थन, सीनेटर ने कहा- जैश और उसके आकाओं को भुगतना होगा परिणाम

हालांकि अभी तक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुलवामा आतंकी हमले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

ललित के झा

अमेरिका के कई सांसदों व नेताओं ने जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के एक काफिले पर हुए आतंकी हमले के मद्देनजर शुक्रवार को भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की और कहा कि दोनों देश आतंकवाद से निपटने के लिए एकजुट हैं।

पार्टी लाइन से ऊपर उठकर, प्रतिनिधि सभा और सीनेट के 50 से अधिक सदस्यों ने सोशल मीडिया पर भारत के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की और जैश-ए-मोहम्मद और उसके प्रायोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आह्वान किया।

श्रीनगर से लगभग 20 किलोमीटर दूर पुलवामा में हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।

बृहस्पतिवार को हुए हमले में केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हुए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं। 

हालांकि अभी तक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुलवामा आतंकी हमले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

डेमोक्रेटिक सीनेटर चक शूमर ने ट्वीट किया, ‘‘मैं कश्मीर में आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। अमेरिका भारत में हमारे दोस्तों के साथ खड़ा है और मैं उन परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है।’’ 

पुलवामा हमला: सीनेटर रॉबर्ट मेंडेज ने 1989 के बाद सबसे बड़ा हमला

सीनेटर रॉबर्ट मेंडेज ने कहा कि वह आतंकवादी हमले से काफी व्यथित हैं। 1989 के बाद से उस क्षेत्र में यह सबसे घातक हमला है।

सीनेटर जॉनी आइजकसन ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और आतंकवाद को हराने के लिए भारत के साथ अमेरिका के समर्थन का संकल्प लिया।

सीनेट इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष सीनेटर जॉन कॉर्निन ने कहा, ‘‘आज, कश्मीर में एक कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादी समूह द्वारा भारतीय सुरक्षा बलों पर 30 साल के सबसे घातक हमले में 40 से अधिक सैन्यकर्मी मारे गए। आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक युद्ध में महत्वपूर्ण सहयोगी होने के नाते मैं इस निर्मम हमले में मारे गए और घायल हुये सैनिकों के लिए उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ 

सीनेटर टॉम कॉटन ने कहा, ‘‘कश्मीर में हुये हमले से उबरने में अमेरिका अपने साझेदार भारत के साथ खड़ा है। जैश-ए-मोहम्मद और उसके प्रायोजक देशों को इस हमले के गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।’’ 

पुलवामा: अमेरिका सांसद ने कहा जैश और उसके समर्थकों को भुगतना होगा परिणाम

सीनेट इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष और खुफिया मामलों पर सीनेट की चयन समिति के उपाध्यक्ष मार्क वार्नर ने ट्विटर पर अपनी पोस्ट में कहा, ‘‘मेरा दिल #कश्मीर आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ है। अमेरिका आतंकवाद के इस जघन्य कुकृत्य को अंजाम देने वाले लोगों खिलाफ जंग में अपने भारतीय सहयोगियों के साथ खड़ा है।’’ 

सीनेटर क्रिस कून्स ने पीड़ित लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि पूरी दुनिया को आतंकवाद की घोर निंदा करना चाहिए और उसे हराने के लिए एकजुट होना चाहिए।

अमेरिकी कांग्रेस की सांसद और राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी की इच्छुक तुलसी गबार्ड ने कहा, ‘‘हम जम्मू-कश्मीर में हुये आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं और इस दुख की घड़ी में भारत के लोगों के साथ खड़े हैं और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और उनके लिए प्रार्थना करता हूं। हम सभी को उन जिहादियों और उनकी विचारधारा के खिलाफ खड़ा होना चाहिए।’’ 

भारतीय-अमेरिकी कांग्रेस की प्रमिला जयपाल ने कहा, ‘‘दिल तोड़ देने वाली घटना। मेरी संवेदना जम्मू-कश्मीर में जघन्य आतंकवादी हमलों के पीड़ित परिवारों के साथ हैं। हमें आतंकवाद का मुकाबला करना चाहिए और चाहे कहीं भी हो उसे हराना चाहिए।’’ 

हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के चेयरमैन सांसद एलियट एंगेल ने कहा कि सभी देशों को जेईएम जैसे आतंकवादी समूहों के इस कायराना हमले के लिए माफ नहीं करना चाहिए।

सीनेटर बेन कार्डिन, ग्रेस मेंग, ब्रायन फिट्जपैट्रिक, डैन क्रेंशॉ, अल ग्रीन, डॉन बेकन, जॉर्ज होल्डिंग, जो विल्सन, जेफ वान ड्रियू, राजा कृष्णमूर्ति, फ्रैंक पैलोन, माइकल मैककॉल, जोए मोरेल, विल हर्ड, ब्रैड शर्मन, टेड योहो और एलिसा स्लोटकिन, पॉल गोसर समेम कई नेताओं ने पुलवामा हमले पर नाराजगी जताई और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

English summary :
US senators condemns Pulwama Terror Attack: US lawmakers and leaders expressed solidarity and support with India on Friday on the terrorist attack on a CRPF convoy in Pulwama district of Jammu and Kashmir and said that the two countries (US and India) are united to deal with terrorism.


Web Title: Pulwama Attack: American senator said jaish e mohammad and its supporter will pay the price

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे