खींचतान के कारण पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के पैर में दोबारा ‘फ्रैक्चर’, डॉक्टर इफ्तिखार दुर्रानी ने 'एक्स-रे' साझा किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 4, 2023 21:41 IST2023-05-04T21:40:42+5:302023-05-04T21:41:28+5:30

पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख खान (70) के काफिले पर हमले के बाद उनका पैर चोटिल हो गया था।

PTI chief and Former Pakistan PM Imran Khan Leg 'Fractured' Again Due Dr Iftikhar Durrani Shares 'X-Ray' Islamabad High Court | खींचतान के कारण पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के पैर में दोबारा ‘फ्रैक्चर’, डॉक्टर इफ्तिखार दुर्रानी ने 'एक्स-रे' साझा किया

लाहौर उच्च न्यायालय में पेशी के दौरान इमरान खान के पैर में फिर से चोट लगी और फ्रैक्चर हो गया।

Highlights चुनाव कराने की मांग को लेकर इस्लामाबाद की ओर एक मार्च का नेतृत्व कर रहे थे।लाहौर उच्च न्यायालय में पेशी के दौरान इमरान खान के पैर में फिर से चोट लगी और फ्रैक्चर हो गया।

लाहौरः लाहौर उच्च न्यायालय में लोगों द्वारा की गई खींचतान के कारण पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के पैर में दोबारा ‘फ्रैक्चर’ हो गया है। खान की पार्टी के नेताओं ने यह जानकारी दी। पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख खान (70) के काफिले पर हमले के बाद उनका पैर चोटिल हो गया था।

पिछले साल अप्रैल में सत्ता से बेदखल किये गये खान तब जल्द चुनाव कराने की मांग को लेकर इस्लामाबाद की ओर एक मार्च का नेतृत्व कर रहे थे। खान हाल ही में चोट से उबरे थे और अदालतों में पेश हो रहे थे। पीटीआई के सांसद शिबली फराज ने बुधवार को कहा, “सरकार की ओर से सुरक्षा मुहैया नहीं कराए जाने के कारण (मंगलवार को) लाहौर उच्च न्यायालय में पेशी के दौरान इमरान खान के पैर में फिर से चोट लगी और फ्रैक्चर हो गया।”

पीटीआई के एक और वरिष्ठ नेता डॉक्टर इफ्तिखार दुर्रानी ने खान के पैर का 'एक्स-रे' साझा किया, जिसमें फ्रैक्चर दिख रहा है। दुर्रानी ने एक ट्वीट किया, “सारी साजिशें स्पष्ट हैं, जिसका उद्देश्य लोगों को चोट पहुंचाना और श्रीमान खान को खत्म करना है, जो शासकों और उनके मददगारों की करतूतों का पर्दाफाश कर रहे हैं।” 

Web Title: PTI chief and Former Pakistan PM Imran Khan Leg 'Fractured' Again Due Dr Iftikhar Durrani Shares 'X-Ray' Islamabad High Court

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे