ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग को लेकर प्रधानमंत्री ने एजेंसी गठित की, मृतकों की संख्या 24 पहुंची

By भाषा | Published: January 5, 2020 03:43 PM2020-01-05T15:43:25+5:302020-01-05T15:43:25+5:30

ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी भीषण आग में अब तक 24 लोगों की जान जा चुकी है।

Prime Minister set up agency on Australia's forest fire, death toll reaches 24 | ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग को लेकर प्रधानमंत्री ने एजेंसी गठित की, मृतकों की संख्या 24 पहुंची

पूर्व संघीय पुलिस प्रमुख एंड्रयू कॉल्विन की अगुवाई वाली एजेंसी आग से प्रभावित समुदायों को हालात से उबरने में मदद करेगी।

Highlights ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी भीषण आग अब तक 24 लोगों की जान जा चुकी है।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने जंगल में लगी भीषण आग में बर्बाद हुए बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण और अन्य राहत उपायों के लिए रविवार को ‘नेशनल बुशफायर रिकवरी एजेंसी’ की स्थापना की, जो लोगों के मानसिक स्वास्थ्य में भी सहायता प्रदान करने का कार्य करेगी।

दूसरी ओर अधिकारी आग को बुझाने के लिए जूझ रहे हैं और इसमें अब तक 24 लोगों की जान जा चुकी है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि पूर्व संघीय पुलिस प्रमुख एंड्रयू कॉल्विन की अगुवाई वाली एजेंसी आग से प्रभावित समुदायों को हालात से उबरने में मदद करेगी। संकट से निपटने के लिए धीमी कार्रवाई को लेकर ऑस्ट्रेलिया में व्यापक आलोचना का सामना कर रहे मॉरिसन ने कहा, ‘‘यह एजेंसी कम से कम दो साल तक काम करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कोई संदेह नहीं है कि उनके पास राहत कार्यों की एक लंबी सूची होगी जो करने होंगे... पुलों, सड़कों और अन्य महत्त्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण जैसे कार्य करने होंगे और हम सबके सहयोग से तीव्र गति से काम करेंगे।’’ 

Web Title: Prime Minister set up agency on Australia's forest fire, death toll reaches 24

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे