काठमांडू, 29 मार्च प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली नीत सीपीएन-यूएएमएल ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोपों को लेकर वरिष्ठ नेताओं माधव कुमार नेपाल और भीम रावल को निलंबित कर दिया है।
पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल और पार्टी उपाध्यक्ष रावल को अलग-अलग भेजे गए पत्रों में पार्टी ने कहा कि छह महीने के लिए उनकी पार्टी की सदस्यता निलंबित कर दी गई है।
पत्र के मुताबिक, '' पार्टी विरोधी गतिविधियों के संबंध में आपके द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण से पार्टी सतुष्ट नहीं थी ,इसलिए यह कार्रवाई की गई है। खुद को सुधारने के लिए आपको यह अंतिम मौका दिया गया है।''
ओली के हस्ताक्षर वाले पत्र में माधव और रावल पर पार्टी सदस्यों की अनधिकृत बैठक कर गुटबाजी करने का आरोप लगाया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।