कोरोना के खिलाफ जंग में भारत ने की मॉरीशस की मदद, मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने कहा- पीएम मोदी का बहुत आभारी हूं

By सुमित राय | Updated: April 16, 2020 15:33 IST2020-04-16T15:24:06+5:302020-04-16T15:33:00+5:30

मुश्किल समय में भारत ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए मॉरीशस की मदद की है और चिकित्सा सहायता भेजी है।

Prime Minister of Mauritius Pravind Jugnauth thankful to India PM Narendra Modi | कोरोना के खिलाफ जंग में भारत ने की मॉरीशस की मदद, मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने कहा- पीएम मोदी का बहुत आभारी हूं

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द जगन्नाथ ने पीएम मोदी का आभार जताया है। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsभारत ने मॉरीशस के लिए भी 5 लाख हाइड्रोक्लोरोक्वीन (HCQ) की टेबलेट भेजी हैं।कंसाइनमेंट को रिसीव करने मॉरीशस की उपप्रधानमंत्री खुद एयरपोर्ट पर पहुंची थीं।

कोरोना वायरस के कहर को मात देने के लिए भारत में युद्धस्थर पर मुहिम जारी है। इसके साथ ही भारत सरकार अपने मित्र देशों की भी मदद कर रही है। इस महामारी से निपटने के लिए भारत ने मॉरीशस के अनुरोध पर चिकित्सा सहायता भेजी है। इसके बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द जगन्नाथ ने पीएम मोदी का आभार जताया है।

बता दें कि भारत ने मॉरीशस के लिए भी 5 लाख हाइड्रोक्लोरोक्वीन (HCQ) की टेबलेट भेजी हैं, जो मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल की जाती है और कोरोना वायरस के इलाज में भी उपयोगी मानी जा रही हैं। भारत द्वारा मदद के रूप में भेजे गए इस कंसाइनमेंट को रिसीव करने मॉरीशस की उपप्रधानमंत्री लीला देवी डूकुन खुद एयरपोर्ट पर पहुंची थीं।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द जगन्नाथ ने कहा, "मैं एयर इंडिया की एक विशेष उड़ान द्वारा कल यानि बुधवार 15 अप्रैल को मॉरीशस पहुंची भारत सरकार की चिकित्सा सहायता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत आभारी हूं।"

बता दें कि मॉरीशस में अब तक कोरोना वायरस से कुल 324 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 9 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। हालांकि वहां 65 लोग अब तक ठीक भी हो चुके हैं और गुरुवार को कोई नया केस सामने नहीं आया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 12380 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 1488 लोग ठीक हो चुके हैं और 414 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। भारत में कोरोना वायरस के कुल 10477 एक्टिव केस मौजूद हैं।

दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 20.88 लाख पहुंच गई है और 1.34 लाख लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवा दी है। दुनियाभर में अब तक 5.15 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं।

Web Title: Prime Minister of Mauritius Pravind Jugnauth thankful to India PM Narendra Modi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे