PM Modi Russia Visit: रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मिले पीएम मोदी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 4, 2019 09:44 IST2019-09-04T09:44:04+5:302019-09-04T09:44:04+5:30

यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र की पहली यात्रा है।

Prime Minister Narendra Modi departs for Zvezda ship-building complex along with Russian President Vladimir Putin | PM Modi Russia Visit: रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मिले पीएम मोदी

PM Modi Russia Visit: रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मिले पीएम मोदी

Highlightsव्लादिवोस्तोक में मोदी राष्ट्रपति पुतिन के निमंत्रण पर बतौर मुख्य अतिथि पांचवें ‘पूर्वी आर्थिक मंच’ में शामिल होंगे। पीएम मोदी पुतिन के साथ 20वां भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन भी आयोजित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार को रूस पहुंचे। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की।  

मोदी ने भारतीय समयानुसार सुबह पांच बजकर नौ मिनट पर ट्वीट किया, ‘‘ रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र की राजधानी व्लादिवोस्तोक पहुंच गया हूं। इस छोटी लेकिन महत्वपूर्ण यात्रा में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए उत्साहित हूं।’’ 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रूस की तीसरी द्विपक्षीय यात्रा पर व्लादिवोस्तोक हवाईअड्डे पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। 

अगले दो दिनों में राष्ट्रपति पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक करने, ‘पूर्वी आर्थिक मंच’ में भाग लेने और विश्व के अन्य नेताओं के साथ बैठकों का कार्यक्रम है।’’ 

व्लादिवोस्तोक में मोदी राष्ट्रपति पुतिन के निमंत्रण पर बतौर मुख्य अतिथि पांचवें ‘पूर्वी आर्थिक मंच’ में शामिल होंगे। वह पुतिन के साथ 20वां भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन भी आयोजित करेंगे। 

रूस के लिए रवाना होने से पहले मोदी ने कहा था कि वह पुतिन के साथ परस्पर हितों के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उत्साहित हैं। 

प्रधानमंत्री ने कहा था कि उनकी यह यात्रा दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को विविधता प्रदान करने और रिश्तों को और मजबूत बनाने की इच्छा को दिखाती करती है। 

उन्होंने अपनी दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले एक बयान में कहा था, ‘‘ मैं अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंधों तथा आपसी हितों से संबंधित क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के सभी आयामों पर चर्चा को लेकर आशान्वित हूं। ’’ 

मोदी ने कहा था, ‘‘ मैं पूर्वी आर्थिक मंच की बैठक में हिस्सा लेने वाले वैश्विक नेताओं के साथ बैठक तथा इसमें हिस्सा लेने वाले भारतीय उद्योगों एवं कारोबारी प्रतिनिधियों से चर्चा के लिए भी उत्सुक हूं ।’’ 

उन्होंने कहा था कि यह मंच रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में कारोबार एवं निवेश अवसरों के विकास पर जोर देने तथा इस क्षेत्र में भारत और रूस के बीच साझा लाभ के लिये सहयोग बढ़ाने का व्यापक अवसर प्रदान करता है। 

Web Title: Prime Minister Narendra Modi departs for Zvezda ship-building complex along with Russian President Vladimir Putin

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे