प्रधानमंत्री कार्यालय में पार्टी करने का वीडियो सामने आने के बाद जॉनसन पर बढ़ा दबाव

By भाषा | Updated: December 8, 2021 17:16 IST2021-12-08T17:16:30+5:302021-12-08T17:16:30+5:30

Pressure on Johnson increased after video of partying in Prime Minister's Office surfaced | प्रधानमंत्री कार्यालय में पार्टी करने का वीडियो सामने आने के बाद जॉनसन पर बढ़ा दबाव

प्रधानमंत्री कार्यालय में पार्टी करने का वीडियो सामने आने के बाद जॉनसन पर बढ़ा दबाव

लंदन, आठ दिसंबर (एपी) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कार्यालय का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कर्मचारी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर क्रिसमस की पार्टी करते नजर आए हैं। इससे उन आरोपों को बल मिला है कि सारे नियम आम लोगों के लिए बनाए गए और सरकारी कर्मचारियों ने खुद नियमों की धज्जियां उड़ा दीं।

पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री कार्यालय उन खबरों को खारिज करने का प्रयास कर रहा है कि जॉनसन के कार्यालय के कर्मचारियों ने दिसंबर 2020 में पार्टी करते हुए सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन किया।

ब्रिटेन के कई मीडिया संस्थानों के मुताबिक यह पार्टी पिछले साल 18 दिसंबर को हुई थी जब लंदन में बंद स्थान पर किसी तरह के जमावड़े पर प्रतिबंध था और एक दिन पहले ही कोरोना के संबंध में नियम सख्त किए थे ताकि क्रिसमस के दौरान लोग ज्यादा भीड़ भाड़ ना करें।

‘आईटीवी’ पर मंगलवार को प्रसारित फुटेज के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘‘क्रिसमस की पार्टी आयोजित नहीं की गई थी। हमेशा कोविड के नियमों का पालन किया गया।’’

वहीं 22 दिसंबर 2020 के एक वीडियो में तत्कालीन प्रेस सचिव एलेग्रा स्टार्टन प्रधानमंत्री के डाउनिंग स्ट्रीट कार्यालय में अवैध रूप से आयोजित पार्टी का मजाक बनाते हुए नजर आईं। वीडियो से ऐसा प्रतीत हुआ कि महामारी के संबंध में सरकार की ओर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन का अभ्यास किया जा रहा था। इस वीडियो में पत्रकार बना एक व्यक्ति स्टार्टन से पूछता है कि ट्विटर पर ऐसी खबरें आई हैं कि डाउनिंग स्ट्रीट में शुक्रवार की रात क्रिसमस की पार्टी आयोजित की गई, क्या आप इसकी पुष्टि करेंगी।

इस पर स्टार्टन ने हंसते हुए कहा, ‘‘मैं घर गई थी’’ और सहयोगियों से पूछती हैं क्या जवाब होना चाहिए? इस पर कोई कहता है, ‘‘बस चीज और शराब की व्यवस्था की गई थी।’’

विपक्ष के नेता केर स्टार्मर ने कहा कि मामले पर प्रधानमंत्री को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘देश भर में लोगों ने लॉकडाउन के नियमों का पालन किया, अपने परिवारों से अलग रहे। अपने प्रियजनों को अलविदा तक नहीं कर पाए। सरकार से भी इसका पालन करने की अपेक्षा है। इस बारे में झूठ बोलना और मजाक बनाना शर्मनाक है।’’ जॉनसन के नेतृत्व वाली सरकार पर इससे पहले भी लॉकडाउन नियमों की उपेक्षा करने के आरोप लगाए गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pressure on Johnson increased after video of partying in Prime Minister's Office surfaced

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे