अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावः भारतीय-अमेरिकियों, दक्षिण एशियाई मतदाताओं को रिझाने में लगे डोनाल्ड ट्रंप, चार संगठन बनाए

By भाषा | Updated: August 15, 2020 13:32 IST2020-08-15T13:32:54+5:302020-08-15T13:32:54+5:30

‘इंडियन वॉइसेस फॉर ट्रम्प’, ‘हिंदू वॉइसेस फॉर ट्रम्प’, ‘सिख्स फॉर ट्रम्प’ और ‘मुस्लिम वॉइसेस फॉर ट्रम्प’ देशभर में समुदायों के सदस्यों को राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन और कमला हैरिस के समाजवादी एजेंडे के खिलाफ चार और वर्षों के लिए समृद्धि एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने का काम करेंगे।

Presidential elections America Donald Trump four organizations formed Indian-Americans South Asian voters | अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावः भारतीय-अमेरिकियों, दक्षिण एशियाई मतदाताओं को रिझाने में लगे डोनाल्ड ट्रंप, चार संगठन बनाए

बाइडेन ने काले मतदाताओं और भारतीय समुदाय को लुभाने के लिए कमला हैरिस (55) को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना था। (file photo)

Highlightsकरीब 13 लाख भारतीय-अमेरिकियों के मतदान करने का अनुमान है, जिनमें से करीब दो लाख लोग पेंसिल्वेनिया और 1,25,000 मिशिगन में हैं।भारतीय-अमेरिकियों, सिखों, मुसलमानों और अन्य दक्षिण एशियाई समुदायों को रिझाने के लिए चार नए संगठन बनाए हैं। भारतीय मूल की कमला हैरिस का चुनाव उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार (अपने रनिंग मेट) के तौर पर करने के फैसले पर सवाल उठाया।

वाशिंगटनः लगातार दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनने की कोशिश में जुटे डोनाल्ड ट्रंप की चुनाव प्रचार मुहिम ने भारतीय-अमेरिकियों, सिखों, मुसलमानों और अन्य दक्षिण एशियाई समुदायों को रिझाने के लिए चार नए संगठन बनाए हैं। नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में करीब 13 लाख भारतीय-अमेरिकियों के मतदान करने का अनुमान है, जिनमें से करीब दो लाख लोग पेंसिल्वेनिया और 1,25,000 मिशिगन में हैं।

प्रचार मुहिम ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि ‘इंडियन वॉइसेस फॉर ट्रम्प’, ‘हिंदू वॉइसेस फॉर ट्रम्प’, ‘सिख्स फॉर ट्रम्प’ और ‘मुस्लिम वॉइसेस फॉर ट्रम्प’ देशभर में समुदायों के सदस्यों को राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के समाजवादी एजेंडे के खिलाफ एकजुट करने तथा चार और वर्षों के लिए समृद्धि एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने का काम करेंगे। इससे पहले बाइडेन ने काले मतदाताओं और भारतीय समुदाय को लुभाने के लिए कमला हैरिस (55) को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना था। हैरिस के पिता अफ्रीकी (जमैका के) और उनकी मां भारतीय हैं।

बाइडेन, हैरिस ने की ट्रम्प की आलोचना

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार जो बाइडेन द्वारा कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुनने की घोषणा के बाद मंच पर पहली बार साथ आए दोनों नेताओं ने देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तीखी आलोचना की।

हैरिस ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच नेतृत्व के अभाव के लिए ट्रम्प की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका में हम जिन चीजों की परवाह करते हैं- हमारी अर्थव्यवस्था, हमारा स्वास्थ्य, हमारा बच्चे, हमारा देश - हर चीज इस समय खतरे में है।’’

बाइडेन (77) ने किसी बड़ी पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाई गई पहली काली महिला हैरिस (55) की प्रशंसा की और कहा कि वह ट्रम्प को हराने में उनकी मदद करने और वैश्विक महामारी, जर्जर अर्थव्यवस्था और नस्ली भेदभाव के संकटों से निपटने में देश का नेतृत्व करने के लिए उपयुक्त महिला है। पूर्व उपराष्ट्रपति ने कहा कि हैरिस अनुभवी और बुद्धिमान हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कमला को शासन करना आता है। उन्हें मुश्किल फैसले लेने आते हैं। वह पहले ही दिन से यह काम करने के लिए तैयार हैं।’’ 

हैरिस का चुनाव करना ‘‘बेहद असामान्य’’ और ‘‘जोखिम भरा’’ : ट्रम्प

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन द्वारा भारतीय मूल की कमला हैरिस का चुनाव उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार (अपने रनिंग मेट) के तौर पर करने के फैसले पर सवाल उठाया और कहा यह ‘‘बेहद असामान्य’’ और ‘‘जोखिम भरा’’ है।

अमेरिका में नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार जो बाइडेन ने 55 वर्षीय हैरिस को मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना था। हैरिस के पिता अफ्रीकी और मां भारतीय हैं। डेलावेयर में विलमिंगटन में बाइडेन और हैरिस के मंच साझा करने के बाद ट्रम्प ने बुधवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘ देखिए, उन्होंने एक फैसला किया है। उन्होंने उनका चयन किया। मैंने उनको देखा है। मैंने देखा कैसे उनके चुनावी अंक काफी नीचे गिरे और वह गुस्से में आ गईं।

बाइडेन का उनसे अधिक किसी ने अपमान नहीं किया। उन्होंने उनके बारे में काफी गलत बाते कहीं...’’ ट्रम्प (74) एक बार फिर राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं। हैरिस ने पिछले साल डेमोक्रेट की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के लिए एक डिबेट में बाइडेन की काफी आलोचना की थी।

ट्रम्प ने कहा, ‘‘ अब अचानक वह उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं और कह रही हैं कि वह (बाइडेन) कितने महान हैं। मुझे लगता है कि उनका चयन काफी अजीब है क्योंकि उन्होंने बहुत सी गलत बातें कही हैं। आपको यह पता है कि उन्होंने क्या-क्या कहा है, आप इस बारे में लिखेंगे नहीं क्योंकि आप लिखना चाहते नहीं हैं। लेकिन और किसी से अधिक आपको पता है कि उन्होंने उनके बारे में क्या-क्या गलत बातें कही हैं। ’’ ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई अश्वेत महिला देश की किसी बड़ी पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनी हैं। यदि हैरिस उपराष्ट्रपति बन जाती हैं, तो वह इस पद पर काबिज होने वाली अमेरिका की पहली महिला होंगी।
 

Web Title: Presidential elections America Donald Trump four organizations formed Indian-Americans South Asian voters

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे