अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावः हम एक साथ देश की आत्मा को बचाएंगे, जो बाइडेन और कमला हैरिस को चुनेंगे, हिलेरी क्लिंटन ने कहा
By भाषा | Updated: August 20, 2020 13:40 IST2020-08-20T13:40:13+5:302020-08-20T13:40:13+5:30
हिलेरी ने कहा, ‘‘ कमला के रूप में जो ने सही साथी का चुनाव किया है। वह न्याय एवं निष्पक्षता को लेकर अथक प्रयासरत हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ भूले नहीं। बाइडेन और कमला 30 लाख से अधिक वोट मिलने के बाद भी हार सकते हैं। मुझे देखकर ही सीखें।’’

‘डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन’ के ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिलेरी ने मतदाताओं से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ मतदान की अपील की। (file photo)
न्यूयॉर्कः अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कमला हैरिस के रूप में एक ‘‘सही साथी’’ का चुनाव किया है।
भारतीय-अफ्रीकी कमला हैरिस नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं। ‘डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन’ के ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिलेरी ने मतदाताओं से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ मतदान की अपील की।
वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प ने हिलेरी क्लिंटन को मात देकर ही राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभाला था। उन्होंने कहा कि यह हाशिए पर पड़े देश को वापस पटरी पर लाने का मौका है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चुनाव में, ‘‘ हम एक साथ अधिक मजबूत होंगे। हम एक साथ इससे उबरेंगे। हम एक साथ देश की आत्मा को बचाएंगे...हम एक साथ जो बाइडेन और कमला हैरिस को चुनेंगे।’’
हिलेरी ने कहा, ‘‘ कमला के रूप में जो ने सही साथी का चुनाव किया है। वह न्याय एवं निष्पक्षता को लेकर अथक प्रयासरत हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ भूले नहीं। बाइडेन और कमला 30 लाख से अधिक वोट मिलने के बाद भी हार सकते हैं। मुझे देखकर ही सीखें।’’
इस बीच, मैसाचुसेट्स की गवर्नर एलिजाबेथ वौरन ने डीएनसी को संबोधित करते हुए कहा , ‘‘ मुझे अच्छी योजनाएं पसंद हैं और जो बाइडेन के पास कुछ अच्छी योजनाएं हैं... विनिर्माण में संघ की नौकरियों को वापस लाने और स्वच्छ ऊर्जा में नए संघीय रोजगार पैदा करने की योजना है। ’’ साथ ही उन्होंने कहा कि बाइडेन सभी परिवारों को बाल देखभाल को सस्ता और गुणवत्तापूर्ण बनाने का आश्वासन भी देंगे।
ट्रम्प के लिए राष्ट्रपति का मतलब घंटों टीवी देखना और सोशल मीडिया पर लोगों को गाली देना है : क्लिंटन
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में ओवल ऑफिस ‘कमान केंद्र’बनने के बजाए अफरातफरी वाले ‘तूफान केंद्र’ में तब्दील हो गया है। उन्होंने कहा कि ट्रम्प के लिए राष्ट्रपति का मतलब घंटो टीवी के सामने बैठकर समय बिताना, लोगों को सोशल मीडिया पर गाली देना और अपने कृत्यों की जिम्मेदारी नहीं लेना है।
डेमोक्रेटिक पार्टी के चार दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,‘‘डोनाल्ड ट्रम्प कहते हैं कि हम विश्व का नेतृत्व कर रहे हैं। खैर हम दुनिया के सबसे बड़े औद्योगिकीकरण वाली एकमात्र अर्थव्यवस्था हैं और हमारी बेरोजगारी दर तिगुनी है।’’
उल्लेखनीय है कि इस सम्मेलन में जो बाइडेन को औपचारिक रूप से पार्टी का राष्ट्रपति उम्मीदवार नामित किया गया। क्लिंटन ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण काम है और इस साल का चुनाव कोविड-19 महामारी की वजह से बहुत कठिन काम है जिसमें 1,70,00 लोगों की मौत हुई है और लाखों नौकरियां चली गई एवं छोटे कारोबार बर्बाद हो गए। कोविड-19 से निपटने के तरीके की आलोचना करते हुए क्लिंटन ने कहा, ‘‘पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वायरस नियंत्रण में है और जल्द ही यह खत्म हो जाएगा।’’