कजाखस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव ने दिया इस्तीफा, 30 साल बाद छोड़ा पद

By भाषा | Updated: March 19, 2019 23:26 IST2019-03-19T23:26:44+5:302019-03-19T23:26:44+5:30

नूरसुल्तान नजरबायेव पिछले 30 साल से देश की सत्ता में थे। सोवियत संघ के विघटन के बाद मध्य एशिया के इस दिग्गज नेता ने कजाखस्तान पर शासन किया। 

President of Kazakhstan, Nursultan Nazarbayev, Resigns After Three Decades | कजाखस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव ने दिया इस्तीफा, 30 साल बाद छोड़ा पद

कजाखस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव ने दिया इस्तीफा, 30 साल बाद छोड़ा पद

कजाखस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव ने मंगलवार को अपने इस्तीफे की घोषणा करके पूरे देश को चौंका दिया। वह पिछले 30 साल से देश की सत्ता में थे। सोवियत संघ के विघटन के बाद मध्य एशिया के इस दिग्गज नेता ने कजाखस्तान पर शासन किया। 

उनकी यह घोषणा देश के अगले राष्ट्रपति चुनाव से एक साल पहले और गिरते जीवनस्तर को लेकर लोगों में बढ़ रहे गुस्से के बीच हुई है। राष्ट्र के नाम संबोधन में नजरबायेव ने कहा कि उन्होंने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है और कजाख सीनेट के अध्यक्ष जिम्मेदारी संभालेंगे। 

यह पद अभी नजबायेव के करीबी माने जाने वाले कासीम-जोमात तोकायेव के पास है। वह पूर्व प्रधानमंत्री हैं। 

Web Title: President of Kazakhstan, Nursultan Nazarbayev, Resigns After Three Decades

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे