Donald Trump Speech: अमेरिकी संसद में राष्ट्रपति ट्रंप का ऐलान, 2 अप्रैल से भारत पर लगेगा टैरिफ
By अंजली चौहान | Updated: March 5, 2025 09:20 IST2025-03-05T09:17:19+5:302025-03-05T09:20:47+5:30
Donald Trump Speech Live:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कहते हैं, "पद की शपथ लेने के कुछ घंटों के भीतर, मैंने हमारी दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की।

Donald Trump Speech: अमेरिकी संसद में राष्ट्रपति ट्रंप का ऐलान, 2 अप्रैल से भारत पर लगेगा टैरिफ
Donald Trump Speech Live: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आअज अमेरिकी संसद में अपना भाषण दे रहे हैं। अपनी सरकार की खूबिया गिनाते हुए ट्रंप ने कई अहम बातें कही है। वहीं, अपनी टैरिफ नीति को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान किया है। अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "अन्य देशों ने दशकों से हमारे खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल किया है और अब हमारी बारी है कि हम उन अन्य देशों के खिलाफ उनका इस्तेमाल करना शुरू करें।"
ट्रंप ने कहा, "भारत हमसे 100% ऑटो टैरिफ वसूलता है...यह प्रणाली अमेरिका के लिए उचित नहीं है, यह कभी नहीं थी...2 अप्रैल को, पारस्परिक टैरिफ लागू होते हैं और वे हम पर, अन्य देशों पर जो भी टैरिफ लगाते हैं, हम उन पर टैरिफ लगाएंगे...वे हम पर जो भी कर लगाते हैं, हम उन पर कर लगाएंगे। अगर वे हमें अपने बाज़ार से बाहर रखने के लिए गैर-मौद्रिक टैरिफ लगाते हैं, तो हम उन्हें अपने बाज़ार से बाहर रखने के लिए गैर-मौद्रिक अवरोध लगाएंगे।"
#WATCH | While addressing a joint session of US Congress, US President Donald Trump says, " Other countries have used tariffs against us for decades and now it is our turn to start using them against those other countries. On average, the European Union, China, Brazil,… pic.twitter.com/7lRu4udKEN
— ANI (@ANI) March 5, 2025
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि औसतन, यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील, भारत...और अनगिनत अन्य देश हमसे बहुत ज़्यादा टैरिफ वसूलते हैं, जितना हम उनसे वसूलते हैं, यह बहुत अनुचित है।
ट्रंप ने कहा, "हमने पूरी संघीय सरकार और वास्तव में निजी क्षेत्र और हमारी सेना में तथाकथित विविधता, समानता और समावेशन नीतियों के अत्याचार को समाप्त कर दिया है। हमारा देश अब और नहीं जागेगा। हमारा मानना है कि चाहे आप डॉक्टर हों, अकाउंटेंट हों, वकील हों या एयर ट्रैफिक कंट्रोलर हों - आपको कौशल और योग्यता के आधार पर नियुक्त और पदोन्नत किया जाना चाहिए, न कि नस्ल या लिंग के आधार पर...सुप्रीम कोर्ट ने एक साहसी और बहुत शक्तिशाली निर्णय में हमें ऐसा करने की अनुमति दी है।"
#WATCH | While addressing a joint session, US President Donald Trump says, "We inherited from the last administration, an economic catastrophe and an inflation nightmare. Their policies drove up energy prices...drove the necessities of life out of reach for millions of… pic.twitter.com/fbVWyk4o8m
— ANI (@ANI) March 5, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "हमें पिछले प्रशासन से आर्थिक तबाही और मुद्रास्फीति का दुःस्वप्न विरासत में मिला है। उनकी नीतियों ने ऊर्जा की कीमतों को बढ़ा दिया... लाखों अमेरिकियों के लिए जीवन की आवश्यकताओं को पहुंच से बाहर कर दिया... हमने 48 वर्षों में सबसे खराब मुद्रास्फीति का सामना किया... राष्ट्रपति के रूप में, मैं इस क्षति को दूर करने और अमेरिका को फिर से किफायती बनाने के लिए हर रोज संघर्ष कर रहा हूं।"
इसके अलावा, कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया और अर्थव्यवस्था, आव्रजन तथा विदेश नीति को पुनः दिशा देने में ‘‘त्वरित और निरंतर कार्रवाई’’ का श्रेय लिया। ट्रंप ने अपने संबोधन में कांग्रेस और देश की जनता को अपने कार्यकाल के शुरुआती हफ्तों में किए गए कामकाज के बारे में जानकारी दी।
#WATCH | US President Donald Trump says, "We have ended the tyranny of so-called diversity, equity and inclusion policies all across the entire Federal Government and indeed the private sector and our military. Our country will be woke no longer. We believe that whether you are a… pic.twitter.com/oe7khpEOFU
— ANI (@ANI) March 5, 2025
व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप के संबोधन का विषय ‘‘अमेरिकी सपने का नवीकरण’’ था, जिसमें उन्होंने अपनी उपलब्धियों को सामने रखा। साथ ही कांग्रेस से अपील की कि वह उनके आक्रामक आव्रजन अभियान को वित्तपोषित करने के लिए अधिक धन उपलब्ध कराए।
ट्रंप ने कहा , ‘‘यह कुछ और नहीं बल्कि तेज और अथक कार्रवाई रही। लोगों ने मुझे काम करने के लिए चुना है और मैं यह कर रहा हूं।’’
इस दौरान उन्होंने आव्रजन, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा की दिशा में उठाए गए कदमों पर चर्चा की, साथ ही कहा कि अमेरिका का विश्वास और सम्मान लौटा है। ट्रंप के संबोधन की शुरुआत में डेमोक्रेटिक पार्टी ने लगातार व्यवधान डाला।
#WATCH | While addressing a joint session, US President Donald Trump says, " We have removed the poison of critical race theory from our public schools. I signed an order making it the official policy of US govt that there are only two genders, male and female..."
— ANI (@ANI) March 5, 2025
(Video Source:… pic.twitter.com/eHex0m8thk
टेक्सास से प्रतिनिधिसभा में सदस्य ए. ग्रीन ने खड़े होकर चिल्ला कर कहा कि ट्रंप दिशाहीन हैं। लगातार व्यवधान डाले जाने के बाद हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने हस्तक्षेप किया और सदन में शिष्टाचार बहाल करने का आग्रह किया। बाद में उन्होंने ग्रीन को सदन से बाहर निकालने का आदेश दिया।
#WATCH | US President Donald Trump says, "Within hours of taking the oath of office, I declared a national emergency on our southern border. I deployed US military and border patrol to repel the invasion of our country and what a job they have done! As a result, illegal border… pic.twitter.com/Nn4xc97rj7
— ANI (@ANI) March 5, 2025