बूस्टर खुराक का प्रारंभिक आंकड़ा ओमीक्रोन पर अच्छे परिणाम दिखाता है: मॉडर्ना
By भाषा | Updated: December 20, 2021 23:13 IST2021-12-20T23:13:50+5:302021-12-20T23:13:50+5:30

बूस्टर खुराक का प्रारंभिक आंकड़ा ओमीक्रोन पर अच्छे परिणाम दिखाता है: मॉडर्ना
वाशिंगटन, 20 दिसंबर (एपी) मॉडर्ना ने सोमवार को कहा कि उसके कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक कोरोना वायरस के तेजी से फैलने वाले ओमीक्रोन स्वरूप से सुरक्षा प्रदान करेगी और शुरुआती आंकड़ों में अच्छे परिणाम सामने आए हैं।
मॉडर्ना ने कहा कि प्रयोगशाला परीक्षणों से पता चला है कि बूस्टर की आधी खुराक से ओमीक्रोन से लड़ने में सक्षम एंटीबॉडी के स्तर में 37 गुना वृद्धि हो गई।
इसने कहा कि बूस्टर की पूरी खुराक का असर और भी ज्यादा था, जिससे एंटीबॉडी के स्तर में 83 गुना वृद्धि हो गई।
मॉडर्ना ने एक प्रेस विज्ञप्ति में प्रयोगशाला के प्रारंभिक आंकड़ों की घोषणा की। हालांकि, इसकी अभी तक वैज्ञानिक समीक्षा नहीं हुई है।
इसी तरह फाइजर के परीक्षण में पता चला कि इसके कोविड रोधी टीके ने भी ओमीक्रोन से लड़ने वाली एंटीबॉडी में वृद्धि के मामले में ऐसा ही प्रदर्शन किया। फाइजर और मॉडर्ना द्वारा बनाए गए टीके एमआरएनए टीके हैं और दुनिया भर के कई देशों द्वारा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए इनका उपयोग किया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।