न्यूजीलैंड में निकला 7.8 किलोग्राम का आलू, हो सकता है दुनिया का सबसे बड़ा आलू

By भाषा | Updated: November 4, 2021 14:58 IST2021-11-04T14:58:24+5:302021-11-04T14:58:24+5:30

Potato of 7.8 kg found in New Zealand, may be the world's largest potato | न्यूजीलैंड में निकला 7.8 किलोग्राम का आलू, हो सकता है दुनिया का सबसे बड़ा आलू

न्यूजीलैंड में निकला 7.8 किलोग्राम का आलू, हो सकता है दुनिया का सबसे बड़ा आलू

वेलिंगटन, चार नवंबर (एपी) न्यूजीलैंड में हैमिल्टन के पास एक बागान से 7.8 किलोग्राम का एक आलू निकला है जो दुनिया का सबसे बड़ा आलू हो सकता है।

यह आलू कोलिन और डोना क्रेग-ब्राउन नाम के एक दम्पति के बागान से गत 30 अगस्त को निकला था। कोलिन ने कहा, ‘‘जब हम अपने बागान में खुदाई कर रहे थे तब हमें इस विशाल आलू का पता चला था। पहले हमें विश्वास ही नहीं हुआ कि यह आलू है लेकिन बाद में इसे खोदकर निकालने पर यह आलू निकला।’’

इसकी काफी संभावना है कि यह आलू दुनिया का सबसे बड़ा आलू हो सकता है जिसका वजन 7.8 किलोग्राम है। कोलिन और डोना क्रेग-ब्राउन के बागान से यह आलू निकलने के बाद दोनों इलाके में मशहूर हो गए हैं। दोनों ने इस आलू का नाम ‘डौग’ रखा है।

सबसे वजनी आलू का वर्तमान गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रिटेन में 2011 में सामने आये एक आलू का है जिसका वजन 5 किलोग्राम से कम था।

दंपति का कहना है कि उन्होंने डौग को दर्ज कराने के लिए गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में आवेदन किया है। हालांकि उन्हें गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड से इस संबंध में कोई प्रतिपुष्टि नहीं मिली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Potato of 7.8 kg found in New Zealand, may be the world's largest potato

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे