टेक्सास में यातायात जांच के दौरान पुलिस अधिकारी पर गोलीबारी

By भाषा | Updated: April 14, 2021 21:07 IST2021-04-14T21:07:29+5:302021-04-14T21:07:29+5:30

Police officer fired during traffic investigation in Texas | टेक्सास में यातायात जांच के दौरान पुलिस अधिकारी पर गोलीबारी

टेक्सास में यातायात जांच के दौरान पुलिस अधिकारी पर गोलीबारी

बर्लेसन (अमेरिका), 14 अप्रैल (एपी) अमेरिका के टेक्सास में एक पुलिस अधिकारी को बुधवार तड़के यातायात जांच के दौरान कई गोलियां मारी गईं। पुलिस संदिग्धों की तलाश कर रही हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस विभाग ने ट्विटर पर कहा कि गोलीबारी बुधवार सुबह लगभग 4:15 बजे डलास से लगभग 45 मील (70 किलोमीटर) दक्षिण पश्चिम स्थित बर्लेसन में हुई।

पुलिस ने बताया कि अधिकारी को फोर्ट वर्थ अस्पताल ले जाया गया और उनकी स्थिति के बारे में तत्काल पता नहीं चल सका है।

हाल के हफ्तों में टेक्सास के कानून प्रवर्तन अधिकारी पर गोलीबारी की यह चौथी घटना है।

ऑस्टिन के एक पुलिस अधिकारी को शुक्रवार को गोली मारकर घायल कर दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police officer fired during traffic investigation in Texas

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे