काबुल से आए परिवार के जहरीले मशरूम खाने के मामले की जांच कर रहा है पोलैंड

By भाषा | Published: September 3, 2021 05:32 PM2021-09-03T17:32:52+5:302021-09-03T17:32:52+5:30

Poland is investigating the case of the family coming from Kabul eating poisonous mushrooms | काबुल से आए परिवार के जहरीले मशरूम खाने के मामले की जांच कर रहा है पोलैंड

काबुल से आए परिवार के जहरीले मशरूम खाने के मामले की जांच कर रहा है पोलैंड

वारसॉ, तीन सितंबर (एपी) मध्य पोलैंड में अभियोजक और पुलिस पिछले महीने काबुल से बाहर निकाले गए एक अफगान परिवार के कथित तौर पर जहरीले मशरूम खाने के मामले की जांच कर रहे हैं। इस घटना में पांच साल के बच्चे की मौत हो गयी थी। परिवार ने पोलैंड के एक जंगल में मिले डेथ कैप मशरूम का सूप बनाया था। दुनिया में डेथ कैप मशरूम सबसे जहरीले मशरूमों में से एक हैं। लड़के के छह साल के भाई की जिगर प्रतिरोपण सर्जरी हुई लेकिन पोलैंड के मुख्य बाल चिकित्सा अस्पताल के डॉक्टरों ने शुक्रवार को कहा कि उसके बचने की संभावना बहुत कम है। उसकी 17 वर्षीय बहन का इलाज किया गया और उसकी हालत ठीक बतायी जा रही है। माता-पिता और चार बच्चों के इस परिवार ने कथित तौर पर अत्यधिक जहरीले मशरूम का सूप बनाया था। ये मशरूम इन्हें एक जंगल में मिले थे जहां नजदीक में स्थित एक केंद्र में वे अनिवार्य पृथक वास में थे। वे वारसॉ के समीप स्थित शहर पोडकोवा लेस्ना में 23 अगस्त को इस केंद्र में आए थे। वारसॉ में अभियोजकों के कार्यालय के एक प्रवक्ता अलेक्सांद्र स्किजिनियार्ज ने बताया कि अभियोजक आपराधिक जांच के सिलसिले में केंद्र के कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं। पोलैंड ने अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद ब्रिटेन के अनुरोध पर पिछले महीने इस परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला था। इन बच्चों के पिता ने ब्रिटेन के लिए काम किया था। बच्चों के अस्पताल के डॉक्टरों ने बृहस्पतिवार को पांच वर्षीय बच्चे की मौत की जानकारी दी थी। वारसॉ के समीप एक अन्य केंद्र में जहरीले मशरूम खाने के बाद चार अफगान पुरुषों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Poland is investigating the case of the family coming from Kabul eating poisonous mushrooms

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे