पोलैंड ने अफगानिस्तान से लोगों को निकालने के अभियान को रोका

By भाषा | Published: August 25, 2021 06:45 PM2021-08-25T18:45:39+5:302021-08-25T18:45:39+5:30

Poland halts evacuation operation from Afghanistan | पोलैंड ने अफगानिस्तान से लोगों को निकालने के अभियान को रोका

पोलैंड ने अफगानिस्तान से लोगों को निकालने के अभियान को रोका

वॉरसॉ, 25 अगस्त (एपी) पोलैंड ने बुधवार को कहा कि वह सुरक्षा संबंधी चिंताओं की वजह से काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लोगों को निकालने के अपने अभियान को रोक रहा है। वहीं पश्चिमी देश, अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद देश छोड़कर भाग रहे लोगों की मदद करने वाले अभियान को खत्म करने को तैयार हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक दिन पहले ही कहा है कि वह काबुल से लोगों को निकालने के जोखिम भरे अभियान को पूरा करने की 31 अगस्त की सीमा पर अटल हैं। इसके बाद पोलैंड ने उक्त निर्णय लिया है। पोलैंड के उप विदेश मंत्री मार्सिन प्राइजीडाक्ज ने बुधवार को कहा कि काबुल से आने वाला एक समूह पोलैंड द्वारा विमान से लाया जाने वाला आखिरी दल है और यह अभी उज्बेकिस्तान में है तथा एक और विमान वॉरसॉ के रास्ते में है।उन्होंने कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन के अधिकारियों से विचार विमर्श करने के बाद फैसले लिए गए। उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा स्थिति पर रिपोर्टों के लंबे विश्लेषण के बाद हम अपने राजनयिकों और सैनिकों की जान खतरे में नहीं डाल सकते।’’प्राइजीडाक्ज ने कहा कि कई सैनिक कुछ प्रक्रिया पूरी करने के लिए कुछ समय के लिए देश में रहेंगे जिनमें बेस को बंद करना भी शामिल है। पोलैंड ने सैड़कों लोगों को वॉरसॉ लाने के लिए एक एक दर्जन से अधिक विमानों का इस्तेमाल किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Poland halts evacuation operation from Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे