जज का कुत्ता हुआ चोरी, पुलिस दर-दर तलाश रही है कुत्ता, दर्ज किया 2 दर्जन से ज्यादा लोगों पर केस, यूपी के बरेली में मचा है हाहाकार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 24, 2024 08:18 AM2024-05-24T08:18:54+5:302024-05-24T08:23:18+5:30

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कुत्ता चोरी के प्रकरण ने पुलिस और प्रशासन को सकते में डाल दिया है। जी हां, हो भी क्यों न, कुत्ता जज साहब का पालतू है।

Judge's dog stolen, police is searching for the dog, case registered against more than 2 dozen people, chaos in Bareilly, UP | जज का कुत्ता हुआ चोरी, पुलिस दर-दर तलाश रही है कुत्ता, दर्ज किया 2 दर्जन से ज्यादा लोगों पर केस, यूपी के बरेली में मचा है हाहाकार

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsयूपी में एक बार फिर कुत्ता चोरी के प्रकरण ने पुलिस और प्रशासन को सकते में डाल दिया हैबरेली में एक सिविल जज का कुत्ता उनके घर से चोरी हो गया है, जज हरदोई में तैनात हैंकुत्ते को तलाश रही पुलिस ने एक-दो नहीं बल्क दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कुत्ता चोरी के प्रकरण ने पुलिस और प्रशासन को सकते में डाल दिया है। जी हां, हो भी क्यों न, कुत्ता जज साहब का पालतू है।

बताया जा रहा है कि यूपी के बरेली में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक सिविल जज का कुत्ता कथित तौर पर उनके घर से चोरी हो गया है। मामले में जज के परिवार ने आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी डम्पी अहमद ने कुत्ते की चोकी की है।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार जज के परिवार की शिकायत के बाद कुत्ता चोरी केस में एक्टिव हुई पुलिस ने एक-दो नहीं बल्क दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

बरेली पुलिस के अनुसार जिस सिविल जज का कुत्ता चोरी हुआ है, उनकी वर्तमान तैनाती हरदोई में है। जबकि उनका परिवार बरेली की सनसिटी कॉलोनी में रहता है।

पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक जज के परिवार और अहमद के परिवार के बीच कुछ दिन पहले बहस हो गई थी।

उसी कॉलोनी में रहने वाले डंपी अहमद के बेटे कादिर खान ने कथित तौर पर जज के परिवार के सदस्यों को डराने-धमकाने की कोशिश की थी और उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी।

16 मई को रात करीब 9:45 बजे डम्पी अहमद की पत्नी जज के आवास पर पहुंची और उनसे बात करने की मांग की। अहमद की पत्नी परिवार से नाराज़ थी क्योंकि उनके कुत्ते ने कथित तौर पर उनकी बेटी के साथ उन पर भी हमला किया था।

पुलिस के अनुसार हमले के दौरान वह कथित तौर पर वह चिल्लाई थी, "क्या आप नहीं जानते, कुत्ते ने मेरी बेटी और मुझ पर हमला किया है?", जिसके बाद इस मामले पर लंबी बहस हुई।

घटना की जानकारी जज को हुई तो उन्होंने लखनऊ से बरेली पुलिस को बुलाया और फोन पर कुत्ता चोरी होने की घटना की जानकारी दी। उन्होंने शिकायत भी दर्ज कराई। 

जिसके बाद क्षेत्राधिकारी अनिता चौहान ने संबंधित थाने को कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस जज के कुत्ते की तलाश में निकल पड़ी।

इस बीच जब मीडिया ने जज के परिवार से पूरी घटना पर बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया है।

Web Title: Judge's dog stolen, police is searching for the dog, case registered against more than 2 dozen people, chaos in Bareilly, UP

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे