PM Modi Saudi Arabia: सऊदी की धरती पर पहुंचने से पहले ही आसमान में दिखा भव्य नजारा, पीएम के विमान को f-15 फाइटर डेट ने किया एस्कॉर्ट

By अंजली चौहान | Updated: April 22, 2025 14:49 IST2025-04-22T14:40:27+5:302025-04-22T14:49:35+5:30

PM Modi Saudi Arabia: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने रक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और लोगों के बीच आपसी संबंधों के क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी और ठोस साझेदारी विकसित की है।

PM Narendra Modi in Saudi Arabia magnificent view was seen in sky PM plane was escorted by F-15 fighter jets | PM Modi Saudi Arabia: सऊदी की धरती पर पहुंचने से पहले ही आसमान में दिखा भव्य नजारा, पीएम के विमान को f-15 फाइटर डेट ने किया एस्कॉर्ट

PM Modi Saudi Arabia: सऊदी की धरती पर पहुंचने से पहले ही आसमान में दिखा भव्य नजारा, पीएम के विमान को f-15 फाइटर डेट ने किया एस्कॉर्ट

PM Modi Saudi Arabia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीसऊदी अरब के दौरे पर हैं और वहां पहुंचने से पहले ही उनका स्वागत शुरू हो गया है। मंगलवार, 22 अप्रैल को सऊदी अरब के एयरबेस में पीएम का विमान घुसते ही अरब के लड़ाकू विमानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को जेद्दाह के लिए सऊदी हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने पर सुरक्षा प्रदान की। 

विदेश मंत्रालय (MEA) ने मोदी के विमान को एस्कॉर्ट करते हुए सऊदी जेट विमानों का एक वीडियो भी जारी किया। सऊदी अरब के इस इशारे को दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को गहरा करने के रूप में देखा जा रहा है। सऊदी अरब के रक्षा बाजार पर ग्लोबलडाटा की खुफिया जानकारी के अनुसार, किंगडम मध्य पूर्व क्षेत्र में बोइंग-निर्मित रक्षा प्लेटफार्मों के सबसे बड़े ऑपरेटरों में से एक है। इसकी रॉयल एयर फोर्स में 207 F-15 SA और 62 F-15 ईगल जेट फाइटर हैं।

गौरतलब है कि यह 40 वर्षों में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की इस बंदरगाह शहर की पहली यात्रा थी। अपने दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने रक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और लोगों के बीच संबंधों के क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी और ठोस साझेदारी विकसित की है।

मालूम हो कि पीएम मोदी पिछले 10 वर्षों में सऊदी की अपनी तीसरी यात्रा के दौरान रणनीतिक भागीदारी परिषद की दूसरी बैठक में भी भाग लेंगे। अपने प्रस्थान वक्तव्य में, उन्होंने कहा कि वह 2023 में क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान (एमबीएस) की भारत की “अत्यधिक सफल राजकीय यात्रा” को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं। उनसे शहर में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने की उम्मीद है।

अपनी यात्रा से पहले अरब न्यूज़ से बात करते हुए, मोदी ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ा है, जिसमें ऊर्जा, कृषि और उर्वरक प्रमुख क्षेत्र हैं। उन्होंने एमबीएस के नेतृत्व और उनके विज़न 2030 की प्रशंसा करते हुए कहा, “हमारी साझेदारी में असीम संभावनाएँ हैं।”

Web Title: PM Narendra Modi in Saudi Arabia magnificent view was seen in sky PM plane was escorted by F-15 fighter jets

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे