PM Modi Saudi Arabia: सऊदी की धरती पर पहुंचने से पहले ही आसमान में दिखा भव्य नजारा, पीएम के विमान को f-15 फाइटर डेट ने किया एस्कॉर्ट
By अंजली चौहान | Updated: April 22, 2025 14:49 IST2025-04-22T14:40:27+5:302025-04-22T14:49:35+5:30
PM Modi Saudi Arabia: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने रक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और लोगों के बीच आपसी संबंधों के क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी और ठोस साझेदारी विकसित की है।

PM Modi Saudi Arabia: सऊदी की धरती पर पहुंचने से पहले ही आसमान में दिखा भव्य नजारा, पीएम के विमान को f-15 फाइटर डेट ने किया एस्कॉर्ट
PM Modi Saudi Arabia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीसऊदी अरब के दौरे पर हैं और वहां पहुंचने से पहले ही उनका स्वागत शुरू हो गया है। मंगलवार, 22 अप्रैल को सऊदी अरब के एयरबेस में पीएम का विमान घुसते ही अरब के लड़ाकू विमानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को जेद्दाह के लिए सऊदी हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने पर सुरक्षा प्रदान की।
As a special gesture, the Prime Minister Narendra Modi's aircraft was escorted by F-15s of the Royal Saudi Air Force in Saudi airspace.
— ANI (@ANI) April 22, 2025
(Pic Source: MEA) pic.twitter.com/UgeKWWOul0
विदेश मंत्रालय (MEA) ने मोदी के विमान को एस्कॉर्ट करते हुए सऊदी जेट विमानों का एक वीडियो भी जारी किया। सऊदी अरब के इस इशारे को दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को गहरा करने के रूप में देखा जा रहा है। सऊदी अरब के रक्षा बाजार पर ग्लोबलडाटा की खुफिया जानकारी के अनुसार, किंगडम मध्य पूर्व क्षेत्र में बोइंग-निर्मित रक्षा प्लेटफार्मों के सबसे बड़े ऑपरेटरों में से एक है। इसकी रॉयल एयर फोर्स में 207 F-15 SA और 62 F-15 ईगल जेट फाइटर हैं।
गौरतलब है कि यह 40 वर्षों में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की इस बंदरगाह शहर की पहली यात्रा थी। अपने दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने रक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और लोगों के बीच संबंधों के क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी और ठोस साझेदारी विकसित की है।
#WATCH | Jeddah, Saudi Arabia: Members of the Indian diaspora sing 'Saare Jahan Se Achha' as they await the arrival of Prime Minister Narendra Modi at a hotel in Jeddah. PM Modi will be in Saudi Arabia on April 22-23. pic.twitter.com/RIG8pLTKKq
— ANI (@ANI) April 22, 2025
मालूम हो कि पीएम मोदी पिछले 10 वर्षों में सऊदी की अपनी तीसरी यात्रा के दौरान रणनीतिक भागीदारी परिषद की दूसरी बैठक में भी भाग लेंगे। अपने प्रस्थान वक्तव्य में, उन्होंने कहा कि वह 2023 में क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान (एमबीएस) की भारत की “अत्यधिक सफल राजकीय यात्रा” को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं। उनसे शहर में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने की उम्मीद है।
#WATCH | In a special gesture, fighter planes from Saudi Arabia escort Prime Minister Narendra Modi's plane as it entered Saudi airspace to Jeddah. pic.twitter.com/Vhzxd6ir5p
— ANI (@ANI) April 22, 2025
अपनी यात्रा से पहले अरब न्यूज़ से बात करते हुए, मोदी ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ा है, जिसमें ऊर्जा, कृषि और उर्वरक प्रमुख क्षेत्र हैं। उन्होंने एमबीएस के नेतृत्व और उनके विज़न 2030 की प्रशंसा करते हुए कहा, “हमारी साझेदारी में असीम संभावनाएँ हैं।”