पीएम मोदी का चीन दौरा Highlights: नौका विहार और झील किनारे सैर के बीच इन मुद्दों पर हुई चर्चा

By आदित्य द्विवेदी | Published: April 28, 2018 10:04 AM2018-04-28T10:04:20+5:302018-04-28T10:04:20+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा का आज दूसरा दिन है। जानें इस यात्रा की सभी बड़ी हाईलाइट्स...

PM Narendra Modi China visit Day-2 news updates and Highlights in Hindi | पीएम मोदी का चीन दौरा Highlights: नौका विहार और झील किनारे सैर के बीच इन मुद्दों पर हुई चर्चा

PM Modi in China

वुहान, 28 अप्रैलः प्रधानमंत्री नरेंद्र के चीन दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत नौका विहार से हुई। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उन्होंने झील किनारे सैर भी की। इस दौरान दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर अनौपचारिक चर्चा की और तस्वीरें भी खिंचवाई। दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अधिक सजह दिखाई दे रहे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इन क्षणों को ट्वीटर पर साझा करते हुए लिखा, 'भारत और चीन के रिश्तों को आगे बढ़ाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ईस्ट लेक के किनारे सैर की।'

दोनों नेताओं की मुलाकात के बारे में भारतीय विदेश मंत्रालय ने ब्रीफ करते हुए कहा, 'भारत-चीन सीमा के मुद्दे पर दोनों नेता (मोदी और शी) विशेष प्रतिनिधियों के जरिए तर्कसंगत और पारस्परिक समाधान को खोजने के लिए सहमत हुए हैं। दोनों नेता इस बात पर भी सहमत हुए हैं कि वे रणनीतिक बातचीत जारी रखेंगे। ग्लोबल हेल्थकेयर को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई है। दोनों नेता व्यापारिक रिश्तों में संतुलन कायम रखने पर सहमत हुए हैं।'

यह भी पढ़ेंः चार साल में चार बार चीन जा चुके हैं पीएम नरेंद्र मोदी, शी जिनपिंग के संग अनौपचारिक भेंट की ये है वजह

पीएम मोदी की चीन यात्रा के पहले दिन चर्चा के मुद्दों की जानकारी देते हुए रवीश कुमार ने ट्विटर पर लिखा, 'चीनी राष्ट्रपति शी के साथ पहली अनौपचारिक शिखर वार्ता के लिए वुहान पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। दोनों नेता हमारे द्विपक्षीय संबंधों के बढ़ने की रणनीतिक और दीर्घकालीन परिप्रेक्ष्य से समीक्षा करेंगे।'

यह भी पढ़ेंः वीडियोः जब मोदी-जिनपिंग की मुलाकात में बजने लगा 'तू-तू है वही, दिल ने जिसे अपना कहा'


पिछले चार साल के कार्यकाल में पीएम मोदी का यह चौथा चीन दौरा है। इससे पहले अपने 10 साल के कार्यकाल में मनमोहन सिंह ने तीन बार चीन की यात्रा की थी। गौरतलब है कि पीएम मोदी की यह अनौपचारिक यात्रा है। इसमें कई मुद्दों पर चर्चा तो होगी लेकिन किसी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किया जाएगा। पहली बार ऐसा हो रहा है, जब भारत और चीन के किसी नेता की बैठक के बाद कोई ज्वाइंट कॉन्फ्रेंस या मीडिया ब्रीफिंग नहीं होगी।

English summary :
This is PM Modi's fourth visit to China during the last four years. PM Modi was warmly welcomed by the Chinese President Xi Jinping. Earlier, during Manmohan Singh 10-year tenure, the Former Prime Minister had traveled three times to China. Significantly, this is an informal visit of PM Modi to China. PM Narendra Modi is on a 2 day visit to China. Here is the key highlights of PM Modi's visit to China on day 2.


Web Title: PM Narendra Modi China visit Day-2 news updates and Highlights in Hindi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे