वीडियोः जब मोदी-जिनपिंग की मुलाकात में बजने लगा 'तू-तू है वही, दिल ने जिसे अपना कहा'

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 28, 2018 09:25 AM2018-04-28T09:25:06+5:302018-04-28T09:25:06+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चीन यात्रा के दूसरे दिन 1982 के बॉलीवुड गाने का आनंद लिया।

When PM Modi enjoyed 1982 Bollywood music in China | वीडियोः जब मोदी-जिनपिंग की मुलाकात में बजने लगा 'तू-तू है वही, दिल ने जिसे अपना कहा'

वीडियोः जब मोदी-जिनपिंग की मुलाकात में बजने लगा 'तू-तू है वही, दिल ने जिसे अपना कहा'

वुहान, 28 अप्रैलः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की वुहान में मुलाकात के दौरान बॉलीवुड का रोमांटिक गाना बजने लगे। इस गाने को सुनने के बाद दोनों नेताओं के चेहरे की खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती है। यह गाना 1982 की फिल्म 'ये वादा रहा' का है। इस गाने को किशोर कुमार और आशा भोंसले ने आवाज दी है। आरडी बर्मन ने इसे संगीत में पिरोया है। पीएम मोदी और जिनपिंग के सामने इस गाने का संगीत बजाया गया। यह भी पढ़ेंः चार साल में चार बार चीन जा चुके हैं पीएम नरेंद्र मोदी, शी जिनपिंग के संग अनौपचारिक भेंट की ये है वजह


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा के पहले दिन दोनों नेताओं ने मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। आज दोनों नेता अपने सहयोगियों के साथ नदी किनारे वॉक करेंगे और नौका विहार भी करेंगे। इसके बाद चीनी राष्ट्रपति भारत के प्रधानमंत्री के लिए लंच का आयोजन करेंगे। सूत्रों के मुताबिक यह अनौपचारिक वार्ता है जिसका उद्देश्य उच्च स्तर पर बातचीत के रास्ते खोलना है।

Web Title: When PM Modi enjoyed 1982 Bollywood music in China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे