ऑस्ट्रेलिया दौरा: बचपन के दोस्त से आज सिडनी में मिलेंगे पीएम मोदी, जानें कौन है वह मित्र जिसे अपने बेटे की तरह पाली थी हीराबेन

By आजाद खान | Updated: May 23, 2023 10:07 IST2023-05-23T09:31:31+5:302023-05-23T10:07:02+5:30

पीएम मोदी ने अपने ब्लॉग में अपने बचपन के दोस्त के बारे में लिखा है। उन्होंने अपने दोस्त ‘अब्बास भाई’ के बारे में बोलते हुए लिखा है कि ''मां हमेशा दूसरों को खुश देखकर खुश रहा करती थीं। घर में जगह भले कम हो, लेकिन उनका दिल बहुत बड़ा है। हमारे घर से थोड़ी दूर पर एक गांव था जिसमें मेरे पिता जी के बहुत करीबी दोस्त रहा करते थे। उनका बेटा था अब्बास। दोस्त की असमय मृत्यु के बाद पिता जी अब्बास को हमारे घर ही ले आए थे।"

PM Modi will meet childhood friend Sydney today Australia tour know who friend whom Heeraben raised like her own son | ऑस्ट्रेलिया दौरा: बचपन के दोस्त से आज सिडनी में मिलेंगे पीएम मोदी, जानें कौन है वह मित्र जिसे अपने बेटे की तरह पाली थी हीराबेन

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsपीएम मोदी फिलहाल इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। इस दौरान वे वहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा भी लेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान वे अपने बचपन के दोस्त से भी मिलने वाले हैं।

सिडनी:  पीएम मोदी इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। वे 22 मई को पापुआ न्यू गिनी से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे है। ऐसे में जब से सिडनी पहुंचे थे तो उनका शानदार स्वागत भी हुआ है। पीएम मोदी जब ऑस्ट्रेलिया पहुंचे तो वे वहां रह रहे भारतीयों से मुलाकात भी की है और इस दौरान एनआईआर उनके स्वागत समारोह में हिस्सा लेकर वहां जमकर नारेबाजी भी की है। 

उन लोगों द्वारा वहां  ‘भारत माता की जय’ के साथ ‘वंदे मातरम’ के भी नारे लगाए गए हैं। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो पीएम मोदी इस दौरे पर अपने बचपन के एक दोस्त से मिलने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी का यह खास दोस्त सिडनी में उनका स्वागत भी करेगा। 

पीएम मोदी आज मिलेंगे अपने दोस्त से

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं और इस दौरान आज वे अपने बचपन के दोस्त से मिलने वाले है। बताया जा रहा है कि 23 मई को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें कई भारतीय भी हिस्सा लेंगे और इस दौरान प्रधानमंत्री अपने एक दोस्त से मिलेंगे। उनके दोस्त का नाम ‘अब्बास भाई’ जो काफी दिनों से ऑस्ट्रेलिया में रह रहे है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह कार्रक्रम एक संस्था द्वारा आयोजित की गई है जिसमें 25 हजार से भी ज्यादा लोगों की आने की संभावना है। यह कार्यक्रम भारती समय के अनुसार सुबह के 10 बजे शुरू होगी जिसमें पीएम मोदी के बचपन के साथ ‘अब्बास भाई’ भी शिरकत फरमाएंगे। 

कौन हैं ‘अब्बास भाई’ 

बताया जा रहा है कि ‘अब्बास भाई’ गुजरात के मेहसाणा जिले के केसिप्पा गांव के रहने वाले हैं जो अब अपनी पत्नी और बेटे के साथ ऑस्ट्रेलिया में रह रहे है। जानकारी के अनुसार, पीएम अपने बचपन के साथी ‘अब्बास भाई’ के साथ वडनगर के वीएन हाईस्कूल में पढ़ा करते थे। ‘अब्बास भाई’ पीएम के घर में रहा भी करते थे। प्रधानमंत्री की मां ‘अब्बास भाई’ की बहुत ही अच्छे तरीके से देखभाल करती थीं और उन्हें अपने बेट की तरह की पालती थी। ‘अब्बास भाई’ ने यहां करीब एक साल रहा था। 

‘अब्बास भाई’ के बारे में क्या बोले थी प्रधानमंत्री

‘अब्बास भाई’ के बारे में बोलते हुए पीएम मोदी ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि ''मां हमेशा दूसरों को खुश देखकर खुश रहा करती थीं। घर में जगह भले कम हो, लेकिन उनका दिल बहुत बड़ा है। हमारे घर से थोड़ी दूर पर एक गांव था जिसमें मेरे पिता जी के बहुत करीबी दोस्त रहा करते थे। उनका बेटा था अब्बास। दोस्त की असमय मृत्यु के बाद पिता जी अब्बास को हमारे घर ही ले आए थे।" 

पीएम आगे लिखत है कि, "एक तरह से अब्बास हमारे घर में ही रहकर पढ़ा। हम सभी बच्चों की तरह मां अब्बास की भी बहुत देखभाल करती थीं। ईद पर मां अब्बास के लिए उसकी पसंद के पकवान बनाती थीं। त्योहारों के समय आसपास के कुछ बच्चे हमारे यहां ही खाना खाते थे। उन्हें भी मेरी मां के हाथ का बनाया खाना बहुत पसंद था।''
 

Web Title: PM Modi will meet childhood friend Sydney today Australia tour know who friend whom Heeraben raised like her own son

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे