पीएम बनते ही केरल बाढ़ के लिए इमरान ने बढ़ाया मदद का हाथ, कहा- मानवीय सहायता के लिए तैयार

By भाषा | Updated: August 24, 2018 01:00 IST2018-08-24T01:00:29+5:302018-08-24T01:00:54+5:30

पिछले सप्ताह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने वाले खान ने केरल के लोगों के प्रति ट्वीटर पर अपना समर्थन व्यक्त किया है।

PM imran khan says Pakistan ready to give humanitarian aid in kerala flood | पीएम बनते ही केरल बाढ़ के लिए इमरान ने बढ़ाया मदद का हाथ, कहा- मानवीय सहायता के लिए तैयार

पीएम बनते ही केरल बाढ़ के लिए इमरान ने बढ़ाया मदद का हाथ, कहा- मानवीय सहायता के लिए तैयार

इस्लामाबाद, 23 अगस्त: पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज कहा कि पाकिस्तान बाढ़ प्रभावित केरल को किसी भी तरह की मानवीय सहायता मुहैया कराने के लिए तैयार है। साथ ही उन्होंने विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों को शुभकामनाएं भेजी।

केरल में आठ अगस्त से मूसलाधार बारिश के कारण 230 से अधिक लोग मारे गये हैं और कम से कम 10.10 लाख लोग अभी भी शिविरों में रह रहे हैं। पिछले सप्ताह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने वाले खान ने केरल के लोगों के प्रति ट्वीटर पर अपना समर्थन व्यक्त किया है।

खान ने एक ट्वीट किया, ‘‘पाकिस्तान के लोगों की तरफ से भारत में केरल में बाढ़ के कारण तबाही झेलने वालों के प्रति प्रार्थना और शुभकामनाएं व्यक्त करता हूं। हम किसी भी तरह की मानवीय सहायता मुहैया कराने के लिए तैयार हैं।’’ 

कई देशों ने केरल में बाढ़ राहत अभियानों के लिए सहायता देने की घोषणा की है। संयुक्त अरब अमीरात ने करीब 700 करोड़ रूपया सहायता की पेशकश की है। इसके अलावा कतर ने करीब 35 करोड़ रुपये और मालद्वीव ने 35 लाख रूपये की सहायता देने की घोषणा की है।

Web Title: PM imran khan says Pakistan ready to give humanitarian aid in kerala flood

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे