पाकिस्तान में अब तक विमान हादसों में मार चुके हैं 1 हजार से ज्यादा लोग, जानें अब तक हुए 10 बड़े विमान हादसे

By सुमित राय | Published: May 22, 2020 06:18 PM2020-05-22T18:18:00+5:302020-05-22T18:31:06+5:30

हवाई दुर्घटनाओं के आंकड़े जुटाने वाली संस्था एयरक्राफ्ट क्रैश रिकॉर्ड ऑफिस के मुताबिक पाकिस्तान में अब तक विमान दुर्घटनाओं में एक हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

PIA A320 crashes in Karach, know timeline of major air crashes in Pakistan | पाकिस्तान में अब तक विमान हादसों में मार चुके हैं 1 हजार से ज्यादा लोग, जानें अब तक हुए 10 बड़े विमान हादसे

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान कराची एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। (फोटो सोर्स- DanyalGilani ट्विटर)

Highlightsपीआईए का विमान कराची हवाई अड्डे के पास मॉडल कॉलोनी रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान ए -320 PK8303 लैंडिंग से कुछ मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया।विमान में 97 लोग सवार थे, जिसमें 85 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे।

लाहौर से कराची जा रहा पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का विमान ए -320 PK8303 शुक्रवार को कराची हवाई अड्डे के पास मॉडल कॉलोनी रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान लैंडिंग से कुछ मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 97 लोग सवार थे, जिसमें 85 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे।

हवाई दुर्घटनाओं के आंकड़े जुटाने वाली संस्था एयरक्राफ्ट क्रैश रिकॉर्ड ऑफिस के मुताबिक पाकिस्तान में अब तक अस्सी से ज्यादा विमान दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें एक हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। हम आपको पाकिस्तान में होने वाली बड़ी हवाई दुर्घटनाओं के बारे में बता रहे हैं।

1) 20 मई 1965

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का बोइंग 707 विमान काहिरा हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान दुर्घटनाग्रत हो गया था। यह पीआईए का उद्घाटन उड़ान था, जिसमें 124 लोगों की मौत हो गई थी।

2) 26 नवंबर 1979

सऊदी अरब से पाकिस्तानी हज यात्रियों को ला रहा पीआईए का बोइंग 707 विमान जेद्दाह एयरपोर्ट पर टेक-ऑफ करने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 156 लोग मारे गए थे।

3) 23 अक्टूबर 1986

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी शहर पेशावर में लैंड करते समय समय एक पीआईए फोकर एफ 27 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 54 लोगों में से 13 की मौत हो गई थी।

4) 17 अगस्त 1988

अमेरिकी निर्मित हरक्यूलिस सी-130 सैन्य विमान पाकिस्तान के पूर्वी शहर बहावलपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सैन्य शासक जनरल मोहम्मद जिया उल हक और 30 अन्य की मौत हो गई, जिसमें पाकिस्तानी जनरल और अमेरिकी राजदूत शामिल थे।

5) 28 सितंबर 1992

पीआईए एयरबस A300 विमान नेपाल की राजधानी काठमांडू के निकट एक बादल से ढके पहाड़ी से टकराने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 167 लोग मारे गए थे।

6) 10 जुलाई 2006

मुल्तान से लाहौर के लिए उड़ान भरने वाले पीआईए फोकर एफ27 विमान में टेकऑफ करने के तुरंत बाद आग लग गई, जिसमें 41 यात्री और चालक दल के 4 सदस्य मारे गए थे।

7) 28 जुलाई 2010

कराची से उड़ान भरने वाली निजी एयरलाइन Airblue द्वारा संचालित एयरब्लू एयरबस 321 लैंड करने की तैयारी के दौरान इस्लामाबाद के बाहर पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे सभी 152 लोगों की मौत हो गई थी।

8) 20 अप्रैल 2012

इस्लामाबाद के बाद भोज एयरबस 737 का एक प्लेन खराब मौसम के कारण क्रैश हो गया था, इसमें क्रू मेंबर समेत 127 यात्रियों की मौत हो गई थी।

9) 8 मई 2015

पाकिस्तानी सेना का एक हेलीकॉप्टर गिलगित में क्रैश हो गया। इस दौरान आठ लोग मारे गए। इसमें नार्वे, फिलिपींस, इंडोनेशिया के राजदूत और मलेशिया और इंडोनेशिया के दूत की पत्नी भी शामिल थीं।

10) 7 दिसंबर 2016

चितराल से इस्लामाबाद जाने वाला एक पीआईए एटीआर -42 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दुर्घटना में सभी 48 यात्रियों और चालक दल के सदस्य मारे गए थे।

English summary :
Pakistan International Airlines (PIA) A-320 PK8303 going from Lahore to Karachi crashed on Friday in the Model Colony Residential area near Karachi Airport. The aircraft crashed minutes before landing. The aircraft carried 97 people, including 85 passengers and 12 crew members.


Web Title: PIA A320 crashes in Karach, know timeline of major air crashes in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे