पेरू में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 10 लाख के पार हुए

By भाषा | Updated: December 23, 2020 11:13 IST2020-12-23T11:13:57+5:302020-12-23T11:13:57+5:30

Peru cases of corona virus infection exceed 1 million | पेरू में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 10 लाख के पार हुए

पेरू में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 10 लाख के पार हुए

लीमा, 23 दिसंबर (एपी) पेरू में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 10 लाख के पार पहुंच गए और इसके साथ ही पेरू लातिन अमेरिका का पांचवां देश बन गया है, जहां इतनी अधिक संख्या में संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

तीन करोड़ 20 लाख की जनसंख्या वाले पेरू में यूरोप में महामारी फैलते ही मार्च में लॉकडाउन लागू कर दिया गया था, लेकिन करीब छह महीने तक हवाईअड्डे बंद रहने और निवासियों को घर में ही रहने के आदेश के बावजूद देश इस वायरस को काबू करने के लिए संघर्ष कर रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम तक संक्रमण के कुल 10,00,153 मामले सामने आए।

अमेरिका स्थित ‘जॉन हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी’ के अनुसार, पेरू में इस संक्रमण से 37,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और यह महामारी के कारण हुई प्रति व्यक्ति मौत के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Peru cases of corona virus infection exceed 1 million

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे