भारत जाने की तैयारी कर रहा व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: February 1, 2021 10:35 IST2021-02-01T10:35:26+5:302021-02-01T10:35:26+5:30

Person preparing to go to India infected with corona virus | भारत जाने की तैयारी कर रहा व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित

भारत जाने की तैयारी कर रहा व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित

सिंगापुर, एक फरवरी सिंगापुर के 36 वर्षीय एक स्थायी निवासी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। उन्होंने भारत आने के लिए कोविड-19 की जांच कराई थी।

‘स्ट्रेट्स टाइम्स’ ने स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) के हवाले से बताया कि

वह शनिवार को वायरस से संक्रमित पाए गए। उन्होंने भारत जाने से पहले जांच कराई थी, जिसकी शनिवार को आई रिपोर्ट में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। वह पिछले साल 19 दिसम्बर को ही भारत यात्रा से लौटे थे और दो जनवरी तक निर्धारित केन्द्र में पृथकवास में रहे थे। 31 दिसम्बर को आई रिपोर्ट में उनके संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई थी और उन्हें कोई लक्षण भी नहीं था।

एमओएच के अनुसार रविवार को 28 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 59,536 हो गए। वहीं, 32 और लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 59,213 हो गई। देश में अभी 44 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person preparing to go to India infected with corona virus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे