अफगानिस्तान में मारे गए तीन नौसैनिकों को कैलिफोर्निया में लोगों ने श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Published: September 19, 2021 09:37 AM2021-09-19T09:37:09+5:302021-09-19T09:37:09+5:30

People in California pay tribute to three marines killed in Afghanistan | अफगानिस्तान में मारे गए तीन नौसैनिकों को कैलिफोर्निया में लोगों ने श्रद्धांजलि दी

अफगानिस्तान में मारे गए तीन नौसैनिकों को कैलिफोर्निया में लोगों ने श्रद्धांजलि दी

रिवरसाइड (अमेरिका), 19 सितंबर (एपी) अफगानिस्तान में पिछले महीने हुए बम धमाकों में जान गंवाने वाले तीन नौसैनिकों के लिए कैलिफोर्निया में शोकाकुल व्यक्तियों ने शनिवार को प्रार्थनाएं की और उन्हें अंतिम विदाई दी।

लांस कॉर्पोरल करीम निकोई के दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने नोर्को के रहने वाले इस 20 वर्षीय नौसैनिक को रिवरसाइड में एक चर्च में श्रद्धांजलि दी।

वह अफगानिस्तान के काबुल में हुए आत्मघाती हमले में मारे गए 13 अमेरिकी सैनिकों में से एक हैं। 26 अगस्त को हुए इस हमले में 160 अफगानों की भी जान गई थी।

मरने से कुछ घंटे पहले निकोई ने अपने परिवार को वीडियो भेजे थे जिसमें वह अफगानिस्तान में बच्चों के साथ बातचीत करते नजर आ रहे थे।

पाम स्प्रिंग्स में कॉर्पोरल हंटर लोपेज (22) के लिए एक स्मारक सेवा में शोकाकुल लोगों ने उनके अंतिम वीर कार्य को याद किया जिसमें वह विस्फोट से पहले बच्चों को दंगा करने वाली भीड़ से बचा रहे थे।

रिवरसाइड प्रेस एंटरप्राइज की खबर के अनुसार, लोपेज अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारियों को तालिबान से भाग रहे हजारों अमेरिकियों और अफगान शरणार्थियों को निकालने में मदद करने और सुरक्षा प्रदान करने के लिए भेजी गई एक विशेष टीम का हिस्सा थे।

उत्तरी कैलिफोर्निया में, सार्जेंट निकोल गी की चाची ने अफगान बच्चे को गोद में लिए हुए अपनी भतीजी की चर्चित तस्वीर के जरिए उन्हें याद किया। चेरिल जुइल्स ने रोजविले चर्च में शोक व्यक्त कर रहे लोगों को बताया कि यह तस्वीर गी की लंबी शिफ्ट खत्म होने के दौरान ली गई थी जब किसी ने बच्चे को शांत कराने के लिए उसे गी को सौंप दिया था।

जुइल्स ने कहा, “वह खुश थी कि वह कुछ अच्छा कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People in California pay tribute to three marines killed in Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे