यूएसआईएसपीएफ के वार्षिक शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे पेलोसी, शूमर और भारत के चार मंत्री

By भाषा | Updated: September 26, 2021 09:35 IST2021-09-26T09:35:06+5:302021-09-26T09:35:06+5:30

Pelosi, Schumer and four Indian ministers to address USISPF annual summit | यूएसआईएसपीएफ के वार्षिक शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे पेलोसी, शूमर और भारत के चार मंत्री

यूएसआईएसपीएफ के वार्षिक शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे पेलोसी, शूमर और भारत के चार मंत्री

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 26 सितंबर अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी और सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर समेत अमेरिकी नेता, भारत के चार वरिष्ठ मंत्री और कॉरपोरेट जगत के कई कार्यकारी इस साल आयोजित होने वाले अमेरिका भारत रणनीतिक एवं भागीदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

यूएसआईएसपीएफ का चौथा वार्षिक नेतृत्व शिखर सम्मेलन 29 सितंबर से एक अक्टूबर तक आयोजित होगा, जिसमें टाटा संस के नटराजन चंद्रशेखरन, डेलॉयट ग्लोबल के पुनीत रंजन और फेडेक्स के राजेश सुब्रमण्यम को ग्लोबल लीडरशिप पुरस्कार दिया जाएगा।

भारत और अमेरिका के बीच शक्तिशाली रणनीतिक भागीदारी को लेकर प्रतिबद्ध गैर सरकारी संगठन यूएसआईएसपीएफ ने कहा कि मंत्रिमंडल के जिन सदस्यों ने बैठक को संबोधित करने की पुष्टि की है, उनमें कपड़ा मंत्री और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) मंत्री राजीव चंद्रशेखर शामिल हैं।

कॉरपोरेट जगत के जो लोग सभा को संबोधित करेंगे, उनमें जॉनसन कंट्रोल के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जॉर्ज आर ओलिवर, स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह, अमेरिकाज के सीईओ और ब्रंसविक ग्रुप के यूएस सीनियर पार्टनर निक देवगन और मैकलार्टी एसोसिएट्स के अध्यक्ष एवं सह-संस्थापक नेल्सन कनिंघम शामिल हैं।

इस शिखर सम्मेलन को कई भारतीय नौकरशाह भी संबोधित करेंगे। इनमें नीति आयोग के सदस्य प्रो. वी के पॉल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया, भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की अध्यक्ष रीता तेवतिया, डीबीटी (बॉयोटेक्नोलॉजी विभाग) की सचिव डॉ रेणु स्वरूप और रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग की सचिव एस अपर्णा शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pelosi, Schumer and four Indian ministers to address USISPF annual summit

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे