विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बुधवार को अपने चीनी समकक्ष वांग यी से अफगानिस्तान में उभरती स्थितियों पर बात की और युद्धग्रस्त देश में समग्र राजनीतिक समाधान की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि देश में शांति एवं स्थिरता पाकिस्तान और क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, चीन के विदेश मंत्री वांग ने कुरैशी को फोन किया और दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान में उभरती परिस्थितियों पर चर्चा की। कुरैशी ने कहा कि ‘‘वर्तमान स्थिति में अफगान लोगों की सुरक्षा एवं अधिकारों की रक्षा करना निहायत जरूरी है।’’ उन्होंने कहा कि समग्र राजनीतिक समाधान आवश्यक है जिसके लिए अफगानिस्तान के सभी नागरिकों को मिलकर काम करना चाहिए। विदेश मंत्रालय ने कहा कि कुरैशी ने पाकिस्तान और क्षेत्र के लिए शांतिपूर्ण एवं स्थिर अफगानिस्तान को जरूरी बताया। इस परिप्रेक्ष्य में पाकिस्तान ने अफगान शांति प्रक्रिया का समर्थन किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।